जिला कुल्लू की बेटी का कमाल नीट का एग्जाम किया क्लियर , माला बनेगी डॉक्टर
सातवीं कक्षा से डॉक्टर बनने का सपना हो रहा है साकार ,,,माला
किसान की बेटी माला डॉक्टर बनकर करेगी अपने घाटी का नाम रोशन
597 अंक प्राप्त कर उतीरण की नीट की परीक्षा बधाइयो का लगता
न्यूज मिशन
कुल्लू
किसी ने सच ही कहा है किसी ने मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है,, जिला कुल्लू के छोटे से गांव चरमाली की बेटी माला ने यह साबित कर दिखाया है चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नीट उत्तीर्ण कर उसने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बनने की पढ़ाई के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है राष्ट्रीय स्तर पर की इस परीक्षा में देश भर के करीब 25 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया माला ने 597 अंक प्राप्त कर 80 फ़ीसदी अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल कर ली है माला की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई है माला ने दसवीं की पढ़ाई खल्याणी स्कूल में 700 में से 652 अंक लेकर 93% अंक में पास की तो वही 12वीं कक्षा की पढ़ाई निजी स्कूल ढालपुर में 94% अंक लेकर पास की तो वहीं बीएससी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कुल्लू से पुरी की है, वही माला देवी ने बताया कि उसकी माता आंगनवाड़ी वर्कर हीरा देवी है और पापा दीन चांद किसान है माता-पिता की आशीर्वाद से नीट क्लियर कर पाई है और एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना साकार हो रहा है 2 मई 2023 में न्यूक्लियस अकैडमी ज्वाइन की थी और जहां पर पढ़ाई बहुत अच्छी मेहनत व लगन से पुरी की, माला ने कहा कि वह सातवीं कक्षा से डॉक्टर बनने के सपने को साथ लेकर चल रही थी और सपना अब पूरा होने जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी अपने सपने को साकार करना चाहता है मेहनत और जीवन में कभी भी घबराना नहीं, मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, वही इस उपलब्धि के लिए गांव में खुशी का माहौल है और लोग माला को बधाई देने के लिए उसे उसके घर आ रहे हैं इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत प्रधान सहित अन्य लोग ने भी बधाई दी है