कुल्लू महाविद्यालय में 48 टेबल में होगी मतगणना-तोरुल एस रवीश
कहा-कुल्लू विधानसभा की 14 टेबल ,आनी,बंजार में 12,12 टेबल और मनाली में 10 टेबल पर होगी मतगणना
कुल्लू जिला में 246023 मतदाओं ने किया है मतदान
जिसमें 146026 पुरुष मतदान 119996 महिला मतदाताओं ने दिया है मतदान
न्यूज मिशन
कुल्लू
मंडी संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर कुल्लू जिला में जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई है कुल्लू महाविद्यालय में कुल्लू
,मनाली,आनी बंजार विधानसभा के मतगणना की जाएगी इसके लिए 48 टेबल पर मतगणना करना होगी । कुल्लू महाविद्यालय के चारों तरफ तर्जुमा पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है सुरक्षा की दृष्टि से मुक्त प्रबंध किया गया है मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में हिमाचल पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा है मतदान केंद्र के अंदर बिना आइडेंटी कार्ड के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू टोल एस रवीश ने कहा कि कुल्लू महाविद्यालय में चारों विधानसभा की मत करना होगी उन्होंने कहा कि मत करना केंद्र में 48 टेबल लगेंगे जिसमें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 और आनी और बाजार के लिए 12 ,12 और मनाली के लिए 10 टेबल लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को मत करना की सूचना दी जाएगी उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में मनाली कुल्लू आनी और बंजार में 334959 कल मत आता है उन्होंने कहा कि
246023 मतदाओं ने मतदान किया है जिसमें 146026 पुरुष मतदान 119996 महिला मतदाता है और 1 ट्रांसजेंडर मतदाता नव मतदान किया है।उन्होंने कहा जिला में सर्विस वोटर 1083 है जिसमे 1054 पुरूष और 29 महिला वोटर है। कुल्लू जिला में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 2100 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया है उन्होंने कहा कि मत करना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं उन्होंने कहा कि 100 मीटर के दायरे से अंदर किसी को भी आने की अनुमति नहीं है ऐसे में एसडीएम निरमंड मनमोहन को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है उन्होंने कहा कि मत करना केंद्र पर एंट्री और एग्जिट को लेकर सिक्योरिटी को लेकर प्रबंध का जिम्मा संभालेंगे