धनबल हारेगा जनबल जीतेगा-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- हिमाचल की चारों लोकसभा और छह विधानसभा सीटें भारी बहुमत के साथ जीतेगी कॉन्ग्रेस पार्टी
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने तेगु बेहड़ पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ किया मतदान
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में हिमाचल सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने परिवार के साथ तेगुबेहड़ पोलिंग बूथ नंबर 90 में मतदान किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के जीत का दावा किया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धनवाल हारेगा और जनबल जीतेगा। उन्होंने कहा कि जिस पर प्रकार भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को धनबल से खरीदा और हिमाचल प्रदेश के 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव थोपा है इससे जनता चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहाकि हिमाचल की जनता पढ़ी लिखी है और जनता सब जानती है।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में मतदाताओं में भारी उत्साह है।लोगों ने मन बना लिया है और लोग सरकार के साथ है।
वीओ- युवा मतदाता राधिका शर्मा ने कहा कि मेने पहली बार लोकतंत्र में अपने अधिकार और कर्तव्य का निर्वहन क्या है उन रेखा की मतदान करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है सोच समझकर उम्मीदवार को वोट दिया है उनका की मेरी उम्मीदवार से बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हुई है। रेखा की हमारा देश युवाओं का देश है जहां पर 65% आबादी युवाओं की है ऐसे में लोकतंत्र को सुदड़ बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी आवश्यक है । उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि सभी युवा मतदान करें और एक सशक्त उम्मीदवारों सरकार को चुनें
बाईट; सुंदर सिंह ठाकुर, सीपीएस हिमाचल सरकार
रिपोर्ट तुलसी भारती संवादाता कुल्लू