हिंदुत्व, स्नातन धर्म की पैरवी करने बाली भाजपा ने मंडी मेँ गौ मांस खाने बाली कंगना रनौत को दिया टिकट-रुमित ठाकुर
कहा- प्रधानमंत्री मंत्री का मुद्दा हिन्दू मुस्लिम जाति पाती धर्म गोरी चमड़ी काली चमड़ी , देश में बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दे गायब
भाजपा,कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी तीसरा विकल्प के रूप में जनता करेगें भारी समर्थन
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी भी प्रदेश की चारों सीटों पर चुनाव लड़ रही है ऐसे में मंडी संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार चुनाव मैदान में है और कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन में प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर और उमीदवार नरेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की।
राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि इस देश में हिंदुत्व और सनातन की पैरवी करने बाले डघोंसले बांजी करने बाली भाजपा के मंडी संसदीय क्षेत्र से गौ मांस खाने वाली और उसको प्रोत्साहित करने वाली कंगना रनौत को टिकट दिया है। पूरा प्रदेश इस बात का जवाब चाहता है लेकिन भाजपा चुप है उन्होंने कहा कि बीजेपी कौन से सनातन की बात कर रहे हैं और कौन से हिंदुत्व की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज हम इसे जवाब मांगते हैं लेकिन भाजपा के लोग मुंह छुपाते फिरते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में भाजपा के हिंदू अपने आप को कमजोर समझते हैं उन्होंने कहा कि इस देश में जब तक क्षेत्रीय जिंदा है हिंदुत्व के ऊपर कोई आंख उठाकर सत्ता और हिंदुत्व वर्ष सनातन कोई आंख उठायेगा उसको इस देश के क्षेत्रियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के पास हिंदू मुस्लिम जाति समर्थ संप्रदायों को आपस में लड़ने के सिवाय कोई मुद्दा नहीं है उन्होंने कहा कि इस देश का युवा आज बेरोजगार है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में साढ़े 9 लाख से अधिक युवा बेरोजगार है इस देश में महंगाई और भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है सिर्फ जाति पाति धर्म गोरी चमड़ी काली चमड़ी प्रधानमंत्री का मुद्दा है और यही मुद्दा कांग्रेस का है उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और सनातन धर्म इस देश में रहने वाले स्वर्ण समाज के लिए भाजपा से हिंदुत्व का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर चुनाव लड़ रही है और ऐसे में मंडी संसदीय क्षेत्र से नरेंद्र कुमार,हमीरपुर से जगदीप कुमार,कांगड़ा से भुवनेश कुमार शिमला से अनुसूचित जाति के स सुरेश कुमार उम्मीदवार है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी की ताकत का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहचान है जिसमें वह कह रहे हैं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब परिवार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी कि यह ताकत है कि जहां पूरे देश में प्रधानमंत्री ने इस तरह का बयान नहीं दिया लेकिन हिमाचल में सामान्य वर्ग पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया यह राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी की ताकत को दर्शाता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी को पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरा बड़ा विकल्प राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी है राष्ट्र और इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी बड़ा वोट बैंक लेकर जाएगी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा और कांग्रेस के नेता हमारी माता बहनों के खिलाफ अवध टिप्पणी करते हैं उनको इस लोकसभा के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब मिलेगा अमेरिका की बोट की चोट इस बार प्रदेश की जनता भाजपा कांग्रेस को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की ताकत दिखाएगी उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर चूल्हे से वोट राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी को मिलेंगे।
राष्ट्रीय कर्णी सेना दिल्ली प्रभारी राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी सलाहकार यूएस राणा ने कहा कि राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी सामाजिक आंदोलन से निकली हुई पार्टी है उन्होंने कहा कि जिस देश में सामाजिक अछूत करोड़ों रोया जाता है वही इस देश में संवैधानिक अछूत है उन्होंने कहा कि मैं सामान्य वर्ग को संवैधानिक अछूत इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस देश में स्वर्ण आयोग नहीं है उन्होंने कहा कि बरसों से इस देश में स्वर्ण आयोग मांग उन्होंने कहा कि इस देश में जब हर वर्ग के लिए आयोग है तो सामान्य वर्ग के लिए स्वर्ण आयोग क्यों नहीं उन्होंने कहा कि इसकी अनदेखी की गई इसकी सुनवाई नहीं की गई अन्य सुविधाओं के नाम पर भी सामान्य वर्ग को अछूत रखा जाता है उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने 75 वर्षों में सामान्य वर्ग को अछूत बनाकर सुविधाओं से वंचित रखा है उन्होंने कहा कैसे में सामान्य वर्ग के युवा आत्महत्या करने को मजबूर है उन्होंने कहा कि इस देश में चुनाव के समय हिंदुत्व का झूला झूले जनता को पकड़ा जाता है उन्होंने कहा कि देश में जब तक सामान्य वर्ग मजबूत रहा इस देश में कोई भी माइक का लाल नहीं जो बाल भी बांका नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के कंधे मजबूत है अगर यह कंधे कमजोर हो गए तो इस देश में हिंदुत्व को कोई नहीं बचा सकता उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी को हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा में सफल बनाओ राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के चारों उम्मीदवारों को सफल बनाकर इस देश की संसद में भेजें ताकि सामान्य वर्ग की आवाज संसद में बुलंद हो सके।
राष्ट्रीय कर्णी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलाल सिंह मकराना की गुजरात के राजकोट से भाजपा के प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूत महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करता है कि राजपूत महिलाओं का संबंध अंग्रेजों के साथ था और राजपूत समाज के राजा महाराजा अंग्रेजों के चरणों में पड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि मैं बिहार की धरती से हिमाचल में आया हूं और बिहार में एक योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह 82 साल की उम्र में दो-तीन राज्यों से अंग्रेजों का सफाई किया था उन्होंने कहा कि तब भी हम पर कोई अक्षय पर गए कि हम अंग्रेजों के पैरों में पड़े रहते थे और राजपूत महिलाओं का अंग्रेजों के साथ रोटी और बेटी का संबंध था उन्होंने कहा कि ऐसे गणित मानसिकता के व्यक्ति का टिकट काटना चाहिए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कर वाटर राजपूत समाज रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई कैंडिडेट भारतीय जनता पार्टी का कोई कैंडिडेट राजपूत समाज को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो उसका टिकट काटना चाहिए था उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री ने पूरे देश से ना तो क्षमा मांगी और ना ही उसे उम्मीदवार के खिलाफ कोई बात कही उन्होंने कहा कि बाकायदा उसे उम्मीदवार को टिकट दिया गया और राजपूत समाज के मुंह पर तमाचा मारा गया और महिला सामान को भी तमाचा मारा गया उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति महिलाओं का अपमान करें और वह प्रधानमंत्री जी के लिए सर्वप्रिय है हमने कहा कि ऐसे में राजपूत समाज ने पूरे देश भर में भाजपा का विरोध करने के लिए पूरे देश में निकल पड़े हैं उन्होंने कहा कि सातवें चरण का मतदान होने वाला है ऐसे में राजपूत समाज ने मां भवानी की की कसम खाकर यह नारा दिया है कि कमल का फूल हमारी भूल अबकी बार हम भाजपा को वोट नहीं देंगे और हिमाचल प्रदेश में जनता के पास एक अच्छा विकल्प है राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी है उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट ना दे चाहे किसी भी अन्य दल को वोट करें ।