29 मई को कुल्लू आएगी प्रियंका गांधी,कुल्लू में बैठक सपन्न बोले-राजीव किमटा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 29 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कुल्लू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी। यह जानकारी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारियां जोरों पर चली हुई है। इस रैली को सफल बनाने के लिए आज कुल्लू में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर संजय दत्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीपीएस सुंदर ठाकुर,विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेसराम आजाद,चारों विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष,चारों विधानसभा क्षेत्र ऑब्जर्वर सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में प्रियंका गांधी की रैली को लेकर चर्चा की गई और लोकसभा क्षेत्र में भारी बढ़त बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस रैली की निगरानी व अगुवाई सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर व विधायक भुवनेश्वर गौड करेंगें। इस अवसर पर संजय दत्त ने कहा कि आज जनता ने मूढ़ बदल दिया है और कांग्रेस के पक्ष में पूरी लहर है। उन्होंने कहा कि मोदी की जनविरोधी नीतियों से अब जनता उभ चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है और अब हर कार्यकर्ता को बूथों पर घेराबंदी करनी है। ऐसा कोई भी कार्यकर्ता वोट के दिन छूटना नहीं चाहिए सभी बूथ पर पहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी की सीट हम बड़े मार्जन से जीत रहे हैं और इस मार्जन को और बढ़ाना है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम शर्मा, नवीन तंवर, दविंदर नेगी, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चुनेश्वर ठाकुर, विधानसभा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा, कुल्लू विधानसभा अध्यक्ष हेम सिंह, बंजार विधानसभा अध्यक्ष तेजा ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजीवधर, महासचिव एवं मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता, घनश्याम शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।