दिव्यांग जनों के सुगम्य वातावरण बनाने का है हर प्रयास :- बीजू हिमदल
दिव्यान्गों के सुगम्य वातावरण को लेकर लिए आमजनों के विचार
न्यूज मिशन
कुल्लू
उपरोक्त कथन बीजू हिमदल,कार्यक्रम प्रबंधक साम्फिया फाउंडेशन नें वैश्विक सुग्मयता दिवस को समर्पित सप्ताह के दौरान कहे उन्होंने कहा कि हमारा केंद्र दिव्यांग जनों के विकास के लिए थैरेपी सेवाओं के साथ-साथ दिव्यान्गों को उनके हक़ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करता है |
उसी उद्देश्य से आज हमने आश बाल विकास केंद्र कुल्लू में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के साथ मिलकर वैश्विक सुग्मयता दिवस के उपलक्ष्य पर विचार विमर्श किए,उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए हर तरह से सुगम्य वातावरण होना चाहिए जैसे कुल्लू में जिला प्रशासन के ध्यान में ये बात लायी गयी है कि कुल्लू के सभी शौचालय पूर्ण रूप से एक्सेसिबल होने चाहिए | हमें विश्वाश है कि बहुत जल्द इस विषय को अम्ल में लाया जाएगा |
वहीँ इसी उपलक्ष्य पर साम्फिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ0 रेखा ठाकुर नें कहा कि वैश्विक सुग्मयता दिवस 16 मई को मनाया जाता है तब से लेकर हमारी टीम आम जनों से एक्सेसिबिलिटी पर उनके विचार ले रही थी जिस से हमें पता चला कि हर कोई नागरिक दिव्यान्गों को मुख्य धारा में अपने साथ सामावेश के लिए तैयार है | इस दौरान स्कूल,कॉलेज के छात्रों,बाज़ार से दुकानदारों,अभिभावकों एवं आम जनों से विचार लिए गए |