कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

जो व्यक्ति अपने पिता का स्टैच्यू नहीं बना सका वो क्या विकास कर पाएगें आप खुद सोचें-कंगना रनौत

कहा-महिलाओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर महिलाएं उनकी जमानत जब्त करवाएगी

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अब हम पीओके को भी लेंगे

कांग्रेस के नेता सैनिकों से सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण मांगते

न्यूज मिशन
कुल्लू
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत आज कुल्लू विधानसभा में विधानसभा के तहत मणिकर्ण ,ख़राहल त्रम्बली,भुठ्ठी,भुंतर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उनके साथ पूर्व सांसद पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, नरोत्तम सिंह ठाकुर व अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने ख़राहल घाटी के त्रम्बली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 2014 से पहले देश में हर जगह यह सुनने को मिलता था कि यूपीएस सरकार में 1 लाख करोड रुपए का 2G घोटाला 2 लाख करोड रुपए का कोयला घोटाला हो गया। 2G स्कैन हो गया कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला हो गया घोटाले ही घोटाले सुनने को मिलते थे लेकिन 2014 के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार के समय भी एक भी घोटाला का नाम नही है।।
वीओ- कंगना रनौत ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन सारे नेता भ्रष्टाचारी है। और 10 ,12 जितने भी उसमें नेता है उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है और परिवारवाद की दीमक उनके अंदर है उन्हें कहा कि जिस प्रकार देश में मिली जुली सरकार बनाने के लिए इंडी गठबंधन के नेता एकजुट हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व का मार्गदर्शन करते हैं और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की-20 सम्मेलन में पूरे विश्व भर कई देशों के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे-पीछे चलते हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के लोग सी को कार्य कहते हैं और की कहते हैं कि कब सर्जिकल स्ट्राइक की के प्रमाण दिखाओ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के नेता शहीदों का अपमान करते हैं उन्होंने कहा कि क्या उसे मां पर गुजरती होगी जिनका बेटा इस देश की रक्षा में शहीद हो गया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के लिए बंधन बन पेंशन के लिए 75000 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की धमकी देता था आज वह पाकिस्तान भी का कटोरा लेकर पूरे विश्व के देशों से सामने हाथ फैला रहा है उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों ने पाकिस्तान को कह दिया कि भारत की तरफ आतंकवाद फैलाकर बुरी दृष्टि डाल रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान की कोई भी देश सहायता नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि यही नहीं जिस प्रकार कश्मीर से धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर में शांति लौटी है और और अब हम पीओके भी ले लेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को सड़कों के रखरखाव के लिए 1800 करोड रुपए का बजट केंद्र से हिमाचल प्रदेश को आया है लेकिन इसका लेखा-जोखा अभी तक कोई नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार हर महीने लोन ले रही है उसका भी कोई पता नहीं है कि वह पैसा कहां जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी के दुश्मन है ऐसे में मंडी में जहां पूर्व सरकार के समय में यूनिवर्सिटी बनाई उसको भी बंद करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं है ऐसे में पूर्व सरकार के समय में जयराम ठाकुर ने मंडी में एयरपोर्ट बनाने के लिए 1000 करोड रुपए का प्रावधान किया था लेकिन आज वह 1000 रुपए भी कहां गया कोई पता नहीं गायब हो गया पैसा। उन्होंने कहा कि मंडी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए पूर्व सरकार के समय में जमीन का अधिकरण किया गया था उसको लेकर बजट और टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई थी लेकिन उसका भी काम बंद करवा दिया।
वीओ- कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के एक परिवार ने 8 बार सांसद का प्रतिनिधित्व किया और ऐसे में अब प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कह रहे हैं उन्होंने कहा कि 40 वर्षों में अब तक विजन क्यों नहीं आया और अब चुनाव के समय क्या बिजन है कि अब चीज बदलेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार में कांग्रेस वोटो में बनती हुई है और ऐसे में आपसी गुटबंदी के चलते सरकार नहीं चला पा रहे हैं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस के नेता एक दूसरे से लड़ मार रहे हैं उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि प्रतिभा सिंह जी ने बयान दिया कि प्रदेश सरकार ने कार्यकर्ताओं के और ना लोगों के काम करवाए हैं और ऐसे में चुनाव में जनता के बीच कैसे जाएंगे और इस तरह की बात उन्होंने कही है उन्होंने कहा कि आज उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहते हैं कि मेरे पिता के स्टेचू बनाने के लिए सरकार ने 2 इंच जमीन नहीं दी और इस सरकार में मेरी कोई सुनता नहीं इस तरह के बयान उन्होंने दिए हैं अमेरिका की जो अपने पिता का स्टेचू नहीं बन पाया वह आप लोगों के लिए क्या करेगा यह आप खुद सोचते हैं।
कंगना रनौत ने कहा कि आजकल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्ख् जी जनसभा में यह बयान दे रहे हैं की जय राम जी मुंबई से एक हीरोइन को लेकर आए हैं और फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और वह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को तो खुश होना चाहिए था कि चार में से एक टिकट बेटी को दिया है और आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है उन्होंने कहा कि मुझे पद्मश्री अवार्ड मेरी अपनी मेहनत और कल के लिए मिला है और मैं अपने माता-पिता का नाम इस्तेमाल कर मैंने कभी किसी चीज का फायदा नहीं उठाया उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर ने पिछले 5 सालों में 5 साल हिट सरकार चलाई और आपकी 15 महीना में क्या हालत है पूरा देश देख रहा है उन्होंने कहा कि 4 जून को जब विधानसभा और लोकसभा के रिजल्ट आएंगे जब आपकी सरकार हिमाचल की सरकार को गिराएंगे तब पता चल जाएगा की किस फ्लॉप सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू और उनके मंत्री मेरे बारे में अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं और कहते हैं कि मेकअप करने पर कंगना अच्छी दिखती है और अगर कभी मेकअप नहीं करेगी तो इसकी शक्ल देखकर लोग भाग जाएंगे उन्होंने कहा कि मैं उनका कहना चाहती हूं कि क्या लोग उनको वोट उनकी शक्ल देख कर देते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर शर्म आनी चाहिए उन्होंने कहा कि बेटियां और महिलाएं बच्चों को जन्म देती है बुजुर्गों की सेवा करती है। उन्होंने कहा कि यही महिलाएं जब विधानसभा और लोकसभा में बैठेगी और भविष्य में कोई कांग्रेस के नेताओं को महिलाएं सबक सिखाएगी और जमानत जब्त करवाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव का मुझ पर बड़ा आशीर्वाद है और ऐसे में जैसा देवता चाहेगी वैसा काम करेंगे हमने कहा कि आज जिस प्रकार मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं उसमें बिजली महादेव का ही आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार इतना नाम कमाने के बाद मुझे आप लोगों की सेवा करने का मौका दिया है यह भी महादेव की ही कृपा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now