कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

पूर्व सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत के कारणों की क्यों नहीं हुई छानवीन भाजपा बताए-सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-कंगना रनौत 40 दिन फोटोशूट और शूटिंग ढिंका चिका ढिंका चिका लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकती

कंगना के 2014 में आजादी बाले बयान पर कहा दादा सरजू सिंह कांग्रेस पार्टी से 1952 और 1957 में 2 बार विधायक बने क्या वो भी बिखारी थे

न्यूज मिशन
कुल्लू

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने शमशी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना सदा उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार मंडी संसदीय क्षेत्र से नए उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार रही है उन्होंने कहा कि पहले पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा को टिकट दिया जबकि महेश्वर सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से दावेदार थे उनको हटाकर रामस्वरूप शर्मा को टिकट दिया गया उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा की जब मौत हुई हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि उनके मौत के कर्म की छानबीन क्यों नहीं की गई होने कहा कि रामस्वरूप शर्मा हमारे सांसद थे और उनकी मौत के कर्म को क्यों छुपाया गया उन्होंने कहा कि उसके बाद कारगिल हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा और फिर कारगिल के हीरो को भी पीछे छोड़ दिया और अब नायिका अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया गया उन्होंने कहा कि कंगना रनौत का ना तो आज तक हिमाचल और मंडी मनाली से कोई रिश्ता अता पता रहा उन्होंने कहा कि यही नहीं जिस गांव में मनाली के सिमसा में कंगना रनौत ने घर बनाया उसे गांव के लोगों पर जिन्होंने सब को पक्षियों से बचने के लिए पटाखे जलाए उन पर भी एफआईआर दर्ज कर दी उन्होंने कहा कि आपदा में जब टूरिज्म का नुकसान हुआ उसे वक्त दशहरा उत्सव में हमने कंगना रनौत से दशहरा उत्सव में ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए अनुरोध किया त्रासदी से इस क्षेत्र को उभारने के लिए अपना योगदान दे तब उन्होंने कुछ नहीं किया उन्होंने कहा कि नहीं बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने 10 लाख रुपए की राशि त्रासदी में लोगों को राशन देने के लिए दिए।कोरोना काल मे मोहित चौहान ने 25 लाख रुपये आई मदद की लेकिन कंगना रनौत को हिमाचल मड़ी कुल्लू मनाली के लोगों की याद नहीं है। रेखा की कंगना रनौत 40 दिन फोटोशूट और शूटिंग के लिए हिमाचल में आई है और डिंग चिका ढिंका चिका कर रही है और हिमाचल के लोग पढ़े लिखे हैं और साक्षरता दर काफी ऊपर है उन्होंने कहा कि यहां के लोग बेवकूफ नहीं है ऐसे में मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगो के विकास के लिए कुछ तो विज़न बताए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now