ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में विभिन्न सांस्कृतिक दल पेश करेंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम-अनुभव शर्मा
कहा-देश भर के विभिन्न राज्यों हजारों व्यापारी पहुँचे कुल्लू
स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता का 20 सुंदरिया कुल्लवी परिधानों में प्रतियोेगिता में बिखेरेंगी हुस्न के जलवे
देवता वीरनाथ गौरी के आगमन से प्राचीन पीपल मेला का हुआ शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 3 दिवसीय प्राचीन पीपल मेला देवता वीरनाथ गौहरी के अस्थाई शिविर में पहुंचने पर शुभारंभ हुआ इस तुरंत देवता वीरनाथ गौहरी के मंदिर से लेकर ढालपुर अस्थाई शिविर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें देवता वीरनाथ गौहरी लाव लश्कर के साथ नगर परिषद कल्लू के पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी बा देवता के हरियान शामिल हुए इस दौरान देवता वीर नाथ गौहरी के कारकों के द्वारा विधिवत देव विधि के साथ प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया।
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि हर साल प्राचीन पीपल मेला देवता वीरनाथ गौरी के समान में 28 ,29,30 अप्रैल को मनाया जाता है उन्होंने कहा कि इस बार कोड ऑफ़ कंडेक्ट नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा के नेतृत्व में मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक पीपल यात्रा मेले में जिलाभर के विभिन्न कलाकार और सांस्कृतिक दलों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाता है उन्होंने कहा कि मेले में कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि सूर्य कहां की आचार संहिता के चलते मेले में कोई भी राजनीतिक दखल ना हो उन्होंने कहा कि मेले में देवता देवनाथ गौरी से प्रार्थना की की मेले में सुख शांति और बारिश ना हो ऐसी प्रार्थना की है ताकि मेला अच्छी तरह से संपन्न हो7
नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा कि देवता वीरनाथ गौहरी के सम्मान में 3 दिवसीय पीपल यात्रा मेले का शुभारंभ हुआ है उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक ऐतिहासिक लालचंद पार्टी कला केंद्र में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि पीपल छात्र मेले के लिए देश भर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में व्यापारी कुल्लू पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता को लेकर 80 कर्मचारी तैनात किए गए हैं उन्होंने कहा कि देवता वीरनाथ गौहरी प्रार्थना की है कि तीन दिनों तक मौसम साफ रहे ताकि मेले में आए कारोबारी का अच्छा कारोबार हो और सभी लोग मेले में आए और इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले।