भाजपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई – इंदु पटियाल
कहा-कांग्रेस ने महिला न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय के साथ सामाजिक न्याय स्थापित करने की गारंटी अपने घोषणापत्र में दी है
·न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा है कि इस बार भाजपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। न कोई उपलब्धि अर्जित की है तो न कोई मुद्दा। जहां जहां भी भाजपा के नेता जा रहे हैं जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल कर रही है , जिसका कोई जवाब न होने से भाजपाई मोदी के जुमलों को छोड़ कर अब कांग्रेस की नकल कर मोदी की गारंटी डायलॉग को भुना रहे हैं।
कांग्रेस ने महिला न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय के साथ सामाजिक न्याय स्थापित करने की गारंटी अपने घोषणापत्र में दी है और सत्ता में आते ही इन्हें अक्षरक्ष: लागू करने का वादा किया है। जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दस गारंटियों में से पांच गारंटियाँ मात्र एक वर्ष में ही पूरी की है।
सभी जानते हैं कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तो अपनी टीम के साथ महिलाओं को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार के 1500रु जारी करने के ऐलान के बाद चुनाव आयोग में ज्ञापन देकर विरोध कर चुके हैं किंतु सरकार की अनुशंसा के बाद आयोग ने अनुमति दी है।
भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है जिसका खामियाजा चुनावों में भुगतने को तैयार रहे