भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पूरे विश्व को आपसी भाईचारा का दिया संदेश -डॉक्टर अमित गुलरिया
कहा-राम और कृष्णा एक ही विष्णु तत्व है सभी संप्रदाय के आराध्य
देवभूमि कुल्लू जिला में इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर कृष्णा कॉन्शसनेस निकाली भव्य भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में भगवान श्री राम रामनवमी के पावन अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं देवभूमि कुल्लू जिला में इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर कृष्णा कॉन्शसनेस इकाई कुल्लू ने रामनवमी के अवसर पर भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली इस तुरंत बाबा बालक नाथ मंदिर टिकरा बावड़ी से लेकर ऐतिहासिक रथ मैदान तक सैकड़ो भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा में रथ यात्रा में भाग लिया। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने श्री राम और कृष्ण के भजनों पर खूब झूमे ।
इस्कॉन कुल्लू के प्रमुख डॉक्टर अमित गुलेरिया ने कहा कि श्री राम रामनवमी के पावन त्यौहार पर इस्कॉन इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर कृष्णा कॉन्शसनेस हरे कृष्णा संघ भी कहा जाता है उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कृष्ण भक्ति प्रचार प्रसार करता है उन्होंने कहा कि राम और कृष्णा एक ही है विष्णु तत्व है रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू घाटी में इस्कॉन का एक प्रयास है कि टिकरा बावड़ी से लेकर ढालपुर रथ मैदान तक जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकल जा रही है उन्होंने कहा कि रामचंद्र के स्वरूप में आज विजय उत्सव अमेरिका के संसार में जिस प्रकार द्वेष की भावना मैं आपसे भाईचारा हो इसके लिए भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में हर संप्रदाय के व्यक्ति शामिल होते हैं उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पूरे विश्व को आपसी भाईचारा का संदेश दे रहे हैं।
Add reaction