जिला लाहौल-स्पिति कांग्रेस पार्टी ने केलांग में रवि ठाकुर के खिलाफ निकाली रोष रैली,
कैबिनेट मंत्री एवं लाहौल-स्पिति चुनाव प्रभारी जगत सिंह नेगी व सहप्रभारी सुन्दर सिंह ठाकुर ने रोष रैली की अगुवाई,
जिला लाहोल-स्पिति कांग्रेस कमेटी ने सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को ही टिकट देने का प्रस्ताव किया पारित,
न्यूज मिशन
कुल्लू
लाहौल -स्पिति चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी व सहप्रभारी सुन्दर सिंह ठाकुर के लाहौल दौरे के दूसरे दिन केलांग के पुराने बस अडडे में स्थित एक निजि होटल में विशाल कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा बैठक में जनसभा में उपस्थिति कार्यकर्ताओं व सम्भावित उम्मीदवारों ने अपने अपने विचार रखें तथा एकजुट हो कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिला कर विधान सभा में पहुंचाना है। बैठक में सभी वक्ताओं ने रवि ठाकुर के कांग्रेस पार्टी के प्रति गददारी दिखाई है। उस पर कार्यकर्ताओं ने गहरा रोष व्यक्त किया है। वहीं डाक्टर रामलाल मारकंडा को कांग्रेस पार्टी में शामिल न करने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। वहीं सुन्दर सिंह ठाकुर सी0पी0एस0 एवं सहप्रभारी लाहौल-स्पिति ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर चुनाव जीताने का आहवान किया है। उन्होने कहा कि कमेटी बनाने की एक नई व्यवस्था शुरु की जाएगी जिसके तहत जो भी काम होगा वहीं उस कमेटी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा ।
वहीं कैबिनेट मंत्री एवं चुनाव प्रभारी जगत सिंह नेगी ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि लाहौल -स्पिति कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के भावनाओं का ख्याल जाएगा तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी के टिकट से नही लडाया जाएगा । उन्होने कहा कि लाहौल-स्पिति की जनता को रवि ठाकुर द्वारा गददारी का दिया गया कलंक को वोट दे कर मिटाना है।