अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूरा- महेश्वर सिंह
कहा- अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 अप्रैल 1980 कांगड़ा चामुंडा माता के मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की संगठन घोषणा
कुल्लू जिलाभर में भाजपा ने हर वूथ पर मनाया स्थापना दिवस
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ने 45 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया वहीं देवभूमि कुल्लू जिला में भी भाजपा ने सभी बूथ पर स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया वही कुल्लू जिला के सुल्तानपुर वूथ पर पूर्व सांसद एवं पूरा विधायक महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस दौरान पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया
– भाजपा के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 के दिन भाजपा की स्थापना हुई थी उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा 45 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं उन्होंने कहा कि आज के दिन 6 अप्रैल स्वस्तिको स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा कांगड़ा मंदिर में आए थे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस की घोषणा की थी उसे वक्त में 31 वर्ष का था उन्होंने कहा कि उसके बाद पालमपुर में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में प्रताप पास किया गया कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा उन्होंने कहा कि आज भगवान राम लाल के जन्म स्थल में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है कि आज जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बड़ा संकल्प लिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से पर उसको भी पूरा करेंगे उन्होंने कहा कि मैं भी यह संकल्प लिया है कि जब तक शरीर में प्राण है तब तक जनता की सेवा करूंगा उन्होंने कहा कि सरकारें आएगी जाएंगे और ऐसे में केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 का आंकड़ा पार होगा उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करेंगे इसके लिए कार्यकर्ता मेहनत करेंगे
बाईट- महेश्वर सिंह भाजपापूर्व सांसद एवं पूर्व भाजपा विधायक
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू