कुल्लूधर्म संस्कृतिहिमाचल प्रदेश

कुल्लू महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी को जल्द किया जाएगा पूरा- नंदलाल शर्मा

कहा-कुल्लू महाविद्यालय में मुख्यातिथि शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य के पल

कुल्लू महाविद्यालय में वार्षिक समारोह में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को संयुक्त निदेशक नंदलाल शर्मा ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू महाविद्यालय के सभागार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नंदलाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर कुल्लू महाविद्यालय के प्रिंसिपल रोशन लाल ने कुलवी टोपी शॉल व समृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कुल्लू महाविद्यालय के प्रिंसिपल रोशन लाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वही इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ नंदलाल शर्मा ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।बीएससी थर्ड ईयर से आरुषि ठाकुर, साहिल, शैलजा ठाकुर, माला देवी, नेहा, प्रिया, शिवानी ठाकुर, ललित ठाकुर, तन्वी ठाकुर, मोहित, रीना कुमारी, मोनिश्का, जानवी ठाकुर, राहुल, कोमल, किरण, गीतांजलि, दिव्या, चंद्रेश कुमारी, सिया, संजना ठाकुर, और कल्पना ठाकुर को सम्मानित किया तो वही वीएससी 2ईयर साइंस साक्षी ठाकुर, सेजल ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, अंजली, सोनी, जानवी ठाकुर, संजना ठाकुर, रजत, ललित ठाकुर, शैलेश, आंचल, संजना, ठाकुर, कुसुम ठाकुर, अंचल ठाकुर, रक्षा देवी आदि को सम्मानित किया। वही यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में पंकज कुमार, कुणाल, कौशल, अभिषेक ठाकुर, मोहित, हीरा, गौरव, रितिका, अंजलि, प्रीति, करण सिंह, अक्षत, सृष्टि, ज्योतिका, उर्वशी, कमलेश, रोहित, अंशुल ठाकुर, विपुल, भारद्वाज आदि को सम्मानित किया। तो वही एनएसएस में तुषार ठाकुर, नेहा, रोहित, अमीषा, राव, नेहा, स्नेह लता, सविता, गीत लता यतिन खुशबू अंकित को तो एनसीसी गर्ल्स में नेहा तमन्ना सूद नेहा दिव्या ठाकुर संध्या यामिनी तमन्ना कृतिका योगिता दीक्षा तान्या प्रेमलता कृति संजना दीक्षा नेहा अर्पित ठाकुर स्नेहा कृति संजना तमन्ना सूद स्नेहा आदि को छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीटीए के अध्यक्ष रमा देवी उपाध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर जॉइंट सेक्रेटरी राजेंद्र सूद हितेश मुद्गल आदि उपस्थित रहे
वीओ- शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नंद लाल शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि कुल्लू महाविद्यालय में मैंने स्नातक की पढ़ाई की है और आज मैं यहां पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को पढ़ाया है और यहां पर बतौर प्रिंसिपल भी अपनी सेवाएं दी है उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हम कभी हम खुद प्राइस लेते थे उझी मंच भविष्य में विभिन्न सेवाओं में अपना योगदान देंगे और आज उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू महाविद्यालय में 5000 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में उन सभी छात्रों में एबिलिटीज है आगे बढ़ाने के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित कर देश के विकास में अपना योगदान देंगे उन्होंने कहा कि कुल्लू महाविद्यालय में बहुत सारे विषय की पढ़ाई करवाई जा रही है जिसमें बीसीए,बीबीए, बी-बॉक हिंदी मेडिकल साइंस चैतन्य कई विषयों की पढ़ाई करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि पर सभी विषयों के प्राध्यापक पूरे हैं और ऐसे में जो कुछ कमियां होगी उनको आने वाले समय में पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधान को की कमी को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा जिससे भविष्य में प्राध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now