मनाली में 27 वर्षीय यंजना उर्फ अंजू के मर्डर मामले में पति समीर शर्मा को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इंस्वेटीगेशन ऑफिसर एएसआई नारायण सिंह की जगह एसआई चमन लाल को सौंपा तफ्तीश का सौंपा जिम्मा
मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल के लिए 3 सदस्य जांच कमेटी का किया गठन
16 मार्च की रात 27 वर्षीय यंजना की हुई हुई रही4 मौत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 वर्षीय यंजना उर्फ अंजू की मौत के मामले में पुलिस ने यंजना के पति समीर शर्मा को गिरफ्तार किया है।इस मामलें में पुलिस थाना मनाली में 3 सदस्य जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस मामले में तथ्यों को इकट्ठा कर रही है पुलिस ने मृतक यंजना के शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है ।इस मामलें में सब इंस्पेक्टर चमन लाल को सौंपा तफ्तीश का जिम्मा। इससे पहले इस मामले में एएसआई नारायण सिंह छानवीन कर रही थे। इस मामले में आरोपी पक्ष लाहौल से होने के कारण एएसआई नारायण सिंह भी लाहौल से है इसलिए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इवेस्टीगेशन ऑफिसर एएसआई नारायण सिंह की जगह एसआई चमन लाल को इवेस्टिगेशन का ऑर्डर कर जिम्मा सौंपा है।
एसपी कुल्लू गोकुलचन्द्रन कार्तिकेयन ने कहा कि मनाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 वर्षीय महिला मौत के मामलें में पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है उनका कि उसने धारा 306,398 ए के तहत मामला दर्ज कर एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा मामले में पुलिस गहनता से तफतीश कर रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि महिला के पति ने महिला को काफी परेशान किया था जिसके आधार पर यह घटना हुई है उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस तथ्यों को इकट्ठा कर रही है उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है । मनाली थाना में इस मामले को तफ्तीश करने के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया है। पुलिस मामले में तथ्य जुटा रही है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।
गौर रहे कि इस मामले में मृतक यंजना उर्फ अंजु के परिजनों ने पिछले कल एसपी कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी और यंजना के पति,सास ससुर को गिरफ्तार करने की मांग थी जिसके बाद पुलिस ने यंजना के पति को गिरफ्तार किया है और मामले में यंजना की मौत के कारणों की छानवीन कर रही है।
Add reaction