क्राइम

मनाली में 27 वर्षीय विवाहिता यंजना उर्फ अंजू की मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक यंजना उर्फ अंजू के परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप

पुलिस ने 306 498 ए 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन की शुरू
न्यूज मिशन
कुल्लू
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में २७ वर्षीय विवाहिता यंजना उर्फ अनु की मौत का मामला सामने आया है ऐसे में मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है मृतक महिला के परिजनों की माने तो 15 मार्च की रात 9:30 बजे मृतक महिला के पति ने पत्नी यंजना और उसकी 3 वर्षीय बेटी अपने साथ मनाली अपने घर ले गया था जिसके 16 मार्च को घर पर यंजना उर्फ अंजू की हत्या की वही मनाली पुलिस ने इस मामले पर परिजनों की शिकायत पर 306,498ए ,34 आईपीस के तहत पति समीर शर्मा उसके माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर छानवीन शुरू की है वही इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षत्रिय अस्पताल कुल्लू पहुंचा है जहां पर मृतक महिला के शव का डॉक्टर पोस्टमार्टम कर रहे हैं।
मृतक यंजना उर्फ अंजू के पिता जोग ध्यान ने कहा कि 15 मार्च को दोपहर बाद यंजना अपने मायके में पहुंची थी जहां पर स्थानीय बिरशु मेला था और यंजना ने देवता के पास माथा टेका और आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि रात को करीब 9:30 बजे के आसपास यंजना के पति समीर शर्मा का मोबाइल पर फोन आया और उसके बाद यंजना और उसकी तीन वर्षीय बेटी को अपने साथ लेकर अपने घर ले गया उन्होंने कहा कि पिछले कल रात को 2:30 बजे मनाली पुलिस ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी यंजना ने फांसी पर लटककर मौत है। उन्होंने कहा कि जब हम घटना सर पर पहुंचे तो वहां पर लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और पुलिस वाले भी वहां पर थे उन्होंने भी कहा कि हमने भी फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश नहीं देखी उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें शक है कि यंजना के पति समीर और उसके माता-पिता ने हत्या को अंजाम दिया है ऐसे में पुलिस उनको गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दहेज प्रथा के पतन को लेकर महिला थाना में मामला दर्ज करवाया था और उसके बाद समझौता हुआ था और पिछले कल प्लानिंग के तहत हत्या को अंजाम दिया है इसलिए उनको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

-मृतक यंजना उफ अनु की माता ने कहा कि 15 तारीख को शाम 4:00 बजे जना अपने मायके में पहुंची थी और 9:30 बजे यंजना के पति समीर शर्मा ने फोन कर रात 9:30 बजे अपने साथ घर ले गया उन्होंने कहा कि पिछले कल तक यंजना का कोई पता नहीं था और उसके बाद पुलिस ने फोन कर मनाली बुलाया और वहां पर देखा कि अंजना की मौत हुई है उन्होंने कहा की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष पति सास ससुर दहेज पताड़ना करते थे और टॉर्चर करते थे उन्होंने कहा कि हमें पूरा शक है कि उन्होंने ही योजना की हत्या की है इसलिए पुलिस जनता से जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा दे।

मृतक यंजना के चाचा ने ईश्वर ने कहां की प्लानिंग से यंजना के पति सास ससुर ने प्लानिंग के तहत हत्याकांड अंजाम दिया है दिया है उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही फांसी का फंदा काटकर लाश को जमीन पर रख दिया था उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस गहनता से छानबीन करें और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

उधर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मृतक यंजना उर्फ अंजू के परिजनों की शिकायत पर धारा 306, 298 ए ,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है और मृतक महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए क्षत्रिय अस्पताल कुल्लू भेजा है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी और पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई अमल में लाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now