लाहौल स्पीति में मैनुअल स्केवेंजरों का एक व्यापक सर्वेक्षण 15 मार्च से14 अप्रैल 2024 तक शुरू होगा
न्यूज मिशन
केलंग 15 मार्च 2024
डा0 बलराम सिंह बनाम भारत संघ और अन्य दिनांक 20 अक्तूबर 2023 के मामले में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के WP No.324/2020
के निर्देशानुसार हाथ से मैला उठाने वाले कर्मिक के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 की धारा-11 के तहत जिला
लाहौल स्पीति में मैनुअल स्केवेंजरों का एक व्यापक सर्वेक्षण 15 मार्च से14 अप्रैल 2024 तक शुरू होने वाला है। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी
जिला लाहौल स्पीति केलंग ने दी। उन्होंने जिला लाहौल स्पीति के निवासियों से आग्रह करते है कि वे हमारे अधिकार क्षेत्र के भीतर अस्वच्छ या शुष्क शौचालयों और हाथ से मैला ढोने में लगे व्यक्तियोंके बारे में कोई भी प्रासंगिक जानकारी संबधित पंचायत अधिकारियों/ शहरी स्थानीय निकायों/ खंड़ विकास अधिकारी को प्रदान करके इस सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण प्रयास में आपका सहयोग और सहायता सभी के लिए अधिक न्याय संगत और
सम्मानजनक समाज बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।