सरवरी में 2 दिवसीय शिवरात्रि मेला हुआ शुरू, संगम महादेव के साथ अन्य देवता ने की शिरकत
मेले के आगाज से पहले रघुनाथ के दरबार में सभी देवी देवताओं ने भरी हाजिरी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सरवरी में 2 दिवसीय शिवरात्रि मेला हुआ शुरू, संगम महादेव के साथ अन्य देवता ने शिरकत की। बहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को देवताओं का मिलन हुआ। कुल्लू शहर के देवता वाद्ययंत्रों की थाप पर दोपहर को भूतनाथ मंदिर से रघुनाथ के दरवार में पहुंचे। इसके बाद सभी देवता सरवरी पार्क में लाया गया। जिसमें देवता पांचवीर, देवता वनशीरा, देवता घटोत्कच का संगम महादेव और चंद्रमोली ने शिरकत की। देव मिलन को देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इससे पहले सभी देवता कुल्लू जिले के आराध्य भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजरी भरी। दोपहर बार सरवरी स्थित शिव पार्क में देव मिलन हुआ। । दो दिनों तक सरवरी में शिवरात्रि मेले की धूम रहेगी।
संगम महादेव संस्था के उपाध्यक्ष कमल ने बताया कि मिले शिव रात्रि मेले के उपलक्ष पर सभी एकत्रित हुए हैं। दो दिवसीय मेला आज से शुरू हुआ है, आज छोटा मेला है और कल बड़ा मेला होगा। उन्होंने कहा कि आज सबसे पहले रघुनाथ के दरबार में सभी देवी देवताओं ने हाजिरी भरी उसके बाद शिव सरवरी पार्क में सभी देवी देवता ने शरकत की। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू वासी सभी इस मेले में शिरकत कर इस मेले की शोभा बढ़ाए और संगम महादेव का आशीर्वाद ले ताकि सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा मेले में पंचवीर घटोत्कच कैला वीर वनशीरा व चंद्रमौली देवताओं ने शिरकत की है। उन्होंने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पारंपरिक कुलवी नाटी का मुख्य आकर्षण रहता है और इस मेले में आयोजन के लिए सरकार व प्रशासन से कोई सहायता नहीं मिलती है इस मेले का आयोजन आम जनता व संगम कार्यकारी के सहयोग से किया जाता है।