आईटीआई शमशी में युवाओं को स्वरोजगार के लिए किया जाएगा टूरिस्ट गाइड कोर्स। शुरू- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- 15 लाख रुपए की धनराशि से छात्र-छात्राओं को आधुनिक उपकरण की जाएगी व्यवस्था
आईटीआई शमशी में वार्षिक दीक्षांत समारोह में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के शमशी आईटीआई परिसर में वार्षिक दीक्षांत समारोह में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर आईटीआई प्रबंधन सहित स्टाफ ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया इस दौरान जीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने आईटीआई के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट के स्वागत किया कार्यक्रम में आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला के शमशी में स्थित आईटीआई का परिसर उस वक्त के पंजाब के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो ने शुभारंभ किया था उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक परिसर में हमने अपने बचपन के दिनों में खेल कूद कर बड़े हुए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का उत्कृष्ट औद्योगिक संस्थान शमसी में डिप्लोमा करने वाले 85 प्रतिशत छात्र छात्रों विभिन्न कंपनियों में जब रिप्लेसमेंट मिल रही है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होड़ लगी हुई है कि निजी प्रशिक्षण संस्थानों में बीटेक कर पैसा खर्च कर रहे हैं और निजी शिक्षण संस्थानों की मानता नहीं है ऐसे में आईटीआई में डिप्लोमा धारकों प्रशिक्षण के लिए विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिलता है उन्होंने कहा कि ऐसे में आने वाले समय में टूरिस्ट गाइड डिप्लोमा इस संस्थान में शुरू किया जाएगा जिससे कुल्लू मनाली में आने वाले पर्यटकों के लिए गाइड के रोजगार के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्होंने कहा ऐसे में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं में आईटीआई से प्रशिक्षित डिप्लोमा धारकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे हमने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अगवाई में प्रदेश सरकार कृत संकल्प है जिससे प्रदेश के युवाओं को विभिन्न संस्थानों में रोजगार के साथ में उपलब्ध करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि आज आईटीआई शमशी के लिए 15 लख रुपए के विभिन्न कार्यों के लिए घोषणा की है आने वाले समय में आईटीआई इन्फ्राट्रक्चर्ड धनराशि मुहैया करवाई जाएगी