भुंतर नगर पंचायत वार्ड न 6 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित दुकानदारो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
वार्ड की जनता ने रास्ते को जल्द दरूस्त करने की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
भुंतर के वार्ड न 6 में प्राकृतिक आपदा से टूटे रास्ते को बनवाने के लिए वीरवर को सभी दुकानदारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा प्रभावित दुकानदार राजेश कुमार, गीता ठाकुर, सुनील शर्मा, राकेश कुमार,सुनीता ठाकुर,योगेश्वेर,संजय कुमार ,रामलाल ,शुभम ,संसारचंद,राजू,बिट्टू,सिमरन,कोमल,नैना,शेर सिंह, अंकुर भोपाल , ललिता देवी ,सोनी शर्मा,जीवन और सुनीता भोपाल ने बताया कि वार्ड न 6 में प्राकृतिक आपदा से पुराने पुल वाला रास्ता टूट गया था जिसे नगर पंचायत भुंतर ने अभी तक नहीं बना पा रही है जिसके कारण दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है 1 उन्हने बताया कि इस रास्ते को टूटे हुए लगभग 7 महीने से उपर हो गया है परंतु प्रशाशन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है नगर पंचायत को इसबारे कई बार बयाता गया पर नगरपंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण दुकानदारो को व्यपार में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है 1 दुकानदार पिछले 7 महीनों से अपनी जेब से ही दुकानों का किराया डे रहे है1 रास्ते ना होने से बहुत परेशानी आ रही है और लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। और स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी होती है। जिसके चलते दुकानदारो ने टूटे रास्ते को जल्दी से बनवाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा 1 वार्ड के सभी लोग इस टूटे रास्ते से परेशान है। बतादे कि इस वार्ड में लगभग 20 से अधिक दुकानदार है जो दुकानों से ही अपनी आजीविका कमाते है रास्ता बंद होने के कारण दुकानदारी में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा1 भुंतर तहसीलदार आकांक्षा शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत को बोलकर टूटे रास्ते का इस्टीमेट बनाकर रास्ते को जल्द बनाया जाएगा ताकि जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े