व्यापार मण्डल की गतिविधियों के संचालन तथा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कुल्लू में व्यापार भवन की व्यवस्था करवाएंगे-सुंदर सिंह ठाकुर
न्यूज मिशन
कुल्लू
व्यापार मण्डल कुल्लू का शिष्टमण्डल दिनांक 25 फरवरी 2024 को व्यापार मण्डल कुल्लू के प्रधान मदन लाल सूद एवं मुख्य संरक्षक दिनेश सेन की अगुवाई में मुख्य संसदीय सचिव श्री सुंदर सिंह ठाकुर को फॉरेस्ट हार्मीटेज ढालपुर कुल्लू में मिला । जिसमें मदन लाल सूद व दिनेश सेन के अतिरिक्त व्यापार मण्डल के उपप्रधान इंद्र चावला, उपप्रधान जगदीश बंगा महासचिव सुबोध सूद, सचिव वरुण शर्मा, मुख्य संरक्षक रितेश काइस्था, संरक्षक राजेश सेठ, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नीरज बहल तथा वरुण शर्मा इत्यादि सम्मिलित रहे । इस अबसर पर सुंदर सिंह ठाकुर ने नव गठित व्यापार मण्डल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रस्तुत की और उसके उपरांत व्यापार मण्डल कल्लू के प्रतिनिधि मण्डल ने सुंदर सिंह ठाकुर से निवेदन किया कि जैसे उन्होंने हमसे वादा किया था कि वह व्यापार मण्डल की गतिविधियों के संचालन तथा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कुल्लू में व्यापार भवन की व्यवस्था करवाएंगे, तो इस पर सुंदर सिंह ठाकुर ने अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि बहुत जल्द कुल्लू शहर के मध्य में आपको दस विस्वा भूमि प्रदान की जाएगी जिसमें आप अपनी गतिविधियों को संचालित कर पाएंगे तथा उसके साथ-साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए हाल इत्यादि की व्यवस्था भी हो तो इस प्रकार से व्यापार भवन का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा । इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया और यह आश्वासन दिया कि सरकार को जब भी व्यापार मण्डल के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी व्यापार मंडल कुल्लू उस पर सदैव तत्पर रहेगा । सुंदर सिंह ठाकुर ने भी व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि जब कभी भी सरकार की ओर से व्यापारियों के लिए किसी भी प्रकार की मदद करनी होगी तो सरकार उनके माध्यम से व्यापार मंडल का पूरा-पूरा सहयोग करेगी ।