कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से 2 नेशनल हाईवे बंद-तोरुल एस रवीश
कहा-मनाली नेहरुकुड़ के आगे साधारण पर्यटक वाहनों जाने की अनुमति नहीं
सिर्फ 4 वाई 4 वाहनों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति
अटल टनल रोहतांग में 5 फीट ताजा बर्फबारी
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी के चलते 2 नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद है वही अटल टनल रोहतांग के आसपास भारी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है ऐसे में सोलंगनाला में भी डेढ फीट से अधिक ताज़ा बर्फबारी हुई है जिसके चलते प्रशासन की तरफ से मनाली नेहरू कुंड से आगे साधारण वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है हालांकि फोर बाई फोर वाहनों को सोलंग नाला तक भेजा जा रहा है लेकिन अटल टनल रोहतांग के आसपास भारी बर्फबारी के चलते पर्यटक वाहनों आई बिल्कुल बंद है ऐसे में शासन की तरफ से बाहरी राज्यों से आने वाले प्रेरकों को उनके पर्यटन स्थलों पर न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है ऐसे में सोलनमाला से आगे अटल टनल तक कई जगह पर हिम्सखरण होने की भी संभावना है जिसके चलते फिलहाल पर्यटकों की सुरक्षा के मध्य नजर प्रशासन की तरफ से सोलंगनाला से आगे किसी भी वाहनों के जाने पर पूर्णतया रोक है।
वीओ- डिप्टी कमिश्नर कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कुल्लू जिला में पिछले 4 दिनों बारिश पर पारीक का दौर चल रहा है उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते जिला में दो नेशनल हाईवे पर यातायात बंद है ऐसे में पेट को की सुरक्षा के मध्य नजर मनाली नेहरू कुंड के आगे साधारण पर्यटक वाहनों को अनुमति नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा कि 4/4 वाहनों को सोलंग नाला तक जाने की अनुमति है लेकिन अटल टनल रोहतांग के आसपास 5 फीट भारी बर्फबारी के चलते सभी तरह के बहनों पर पूर्णतः रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी मनाली में मौसम विभाग के द्वारा वेदर फोरकास्ट सुनो की प्रेडिक्शन है जिसके चलते पर्यटक मनाली शहर के आसपास ही अपने होटल में ही रहे और बर्फबारी का आनंद उठाए।
बाईट-तोरुल एस रवीश, उपायुक्त कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती, संवाददाता कुल्लू