फूड एंड सेफटी विभाग के मानकों पर खरा उतरने वालो पहले तीन को थ्री, फोर और फाइव स्टार रेटिंग -डा आर के अग्निहोत्री
कहा-जनता को स्वच्छ , पौष्टिक खादय पदार्थ करवाए उपलब्ध
न्यूज़ मिशन
हमीरपुर
खादय पदार्थों में लोगों को स्वच्छ और बढिया खादय पदार्थ मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सजगता से काम कर रहा है। फूड एंड सेफटी कार्यक्रम के तहत स्वच्छता सेमीनार के तहत फूड एंड सेफटी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला में रेस्टारेंट को रेटिंग पाने वालों को सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जिला भर में 50 के करीब रेस्टोंरेंट और होटलों, दुकानों को चुना गया था जिनमें फूड एंड सेफटी विभाग के मानकों पर खरा उतरने वालो पहले तीन को थ्री, फोर और फाइव स्टार रेटिंग दी है।
फूड एंड सेफटी अधिकारी डा आर के अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर बनने की भावना के तहत विभाग के तहत रेंटिंग हर साल दी जाती है और इसके तहत ही मानकों के तहत खरा उतरने पर रेटिंग दी गई है और रेटिंग में पीछे रहने वाले व्यवसासियों को आगामी दिनों में रेटिंग सुधारने के लिए कहा गया है ताकि लोगों को बढिया और स्वच्छ वातावरण के साथ साथ खादय पदार्थ मिल सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के अग्निहोत्री ने कहा कि फूड एंड सेफटी विभाग के जिला के खादय पदार्थ वाली दुकानों को ट्रेनिग के साथ साथ सालाना रेस्टारेंट वालों की रेटिंग की जाती है जिसके तहत ही बढिया रेटिंग मंे आने वालों को सम्मानित किया जाएगा।