12 फ़रवरी 2024 सोमवार को सायं 03:00 बजे ट्रक यूनियन कुल्लू के भवन “जन्झघर” अखाड़ा बाजार में व्यापारियों की आम सभा का आयोजन
शासन व प्रशासन से सहयोग लेने बारे तथा सहयोग देने के बारे में किया जायेगा चिन्तन
न्यूज मिशन
कुल्लू
नगर परिषद कुल्लू के अंतर्गत व्यापार मण्डल का पुनर्गठन करने हेतु दिनांक 12 फ़रवरी 2024 सोमवार को सायं 03:00 बजे ट्रक यूनियन कुल्लू के भवन “जन्झघर” अखाड़ा बाजार में व्यापारियों की आम सभा का आयोजन किया जाना है | व्यापार मण्डल के वर्तमान 3 अध्यक्ष राकेश कोहली, रितेश काईस्था व राजेश सेठ ने सामूहिक रूप से निर्णय किया है कि कुल्लू शहर के जितने भी विभिन्न व्यापारी वर्गों के प्रतिनिधि तथा सभी व्यापारी भाई इस बैठक में शामिल हो तथा नये अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव करें | जोकि आगामी समय में व्यापारी भाइयों को आने वाली विभिन्न समस्याओं और शहर के विकास के बारे में भी चिन्तन करें | इस सभा में शासन व प्रशासन से सहयोग लेने बारे तथा सहयोग देने के बारे चिन्तन किया जायेगा | अत: सभी व्यापारी भाइयों से विनम्र अनुरोध किया जाता है कि इस सभा में उपरोक्त स्थान पर उचित समय में पहुँच कर अपनी उपस्तिथि दर्ज करें |