औट में घर के बाहर खड़ी 34 लाख की फार्चुनर चुरा ले गए शातिर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की बारदात
पंजाब पुलिस को भी कर दिया गया है अलर्ट
न्यूज़ अपडेट
ज़िला मंडी के औट थाना क्षेत्र के औट गांव में बीती रात चोरों ने स्थानीय पंचायत प्रधान की 34 लाख की फॉर्च्यूनर कार चुराकर फरार हो गए है। औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा ने घर के बाहर फॉर्च्यूनर कार नंबर एचपी 49 ए 5009 खड़ी की। भूषण वर्मा सुबह जब उठे तो घर के बाहर अपनी कार न् होने पर अपने भाई को फोन करके पुछा कि कहीं वो गाड़ी लेकर कहीं गया तो नहीं है। भाई ने इस बात से इनकार किया तो नजर जमीन पर पड़े कुछ कांच के टुकड़ों पर पड़ी तो शक हुआ कि कार चोरी हो गई है।इसके बाद घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे देखे तो शक यकीन में बदल गया। चोर रात 2.10 पर गाड़ी के पास लैपटॉप लेकर पहुंचे और कार को चुराने की कार्रवाई शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 3.10 पर कार को स्टार्ट करके चोर कार को चुराकर फरार हो गए।भूषण वर्मा ने इसे अक्तूबर 2019 में 34 लाख रूपयों में खरीदा था। भूषण वर्मा ने बताया कि उन्होंने औट थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दी है। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि सभी थानों को इस संदर्भ में अलर्ट कर दिया गया है और पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। गाड़ी को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।