कुल्लू जिला में 3 दिन की बारिश बर्फ़बारी के बाद धूप खिलने से किसानों बागबानो आम जनता ने ली बड़ी राहत
किसानों बागबानो की फसलों को मिली संजीवनी प्राकृतिक जल स्रोत भी हुए रिचार्ज
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला भारत की ऊंची पहाड़ियों और ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों की भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ हुआ है ऐसे में मौसम साफ होने के बाद चारों तरफ की पहाड़ियों में बर्फ चांदी की तरह चमक रही है। ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने से किसानों बागबानों को बड़ी राहत मिली है ऐसे में किसानों बागबानो को अच्छे सीजन की उम्मीद जगी है
स्थानीय बागवान टेकचंद नेगी ने कहा कि लंबे समय के बाद कुल्लू जिला में बारिश पर भरी हुई है इसे किसने बागबानो के साथ-साथ आम जनता को बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि ऐसे में पर्यटन के लिया से भी यह बर्फबारी लाभदायक है कुल्लू जिला के सभी पर्यटन स्थलों पर अच्छी बर्फबारी हुई है।। जिससे देश भर से कुल्लू जिला भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों बागवानों के लिए बर्फबारी का इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म हुआ है ऐसे में बाग बगीचे और खेत खलियानों में किसानों बागवानों के कार्य भी शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्राकृतिक जल स्रोत भी रिचार्ज होंगे जिससे आने वाले समय में पेयजल की कीमत नहीं होगी
स्थानीय निवासी विक्की शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश पर में पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी हुई है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की ऊंची पहाड़ियों में भारी बर्फबारी के बाद आज जिस प्रकार मौसम साफ हुआ है उसे न्नजारा मोहक रहा है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से किसने बागबानो की फसलों के लिए लाभदायक है इसके अलावा प्राकृतिक जल स्रोतों को भी इसे संजीवनी मिली है उन्होंने कहा कि और पानी में जिस प्रकार समूचे क्षेत्र में दो फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है उसे लोगों को बहुत फायदा हुआ है ऐसे में गर्मियों में पानी की कीमत नहीं होगी।
– स्थानीय बागबान किसान माधव कैलाश शर्मा ने कहा कि करीब 2 महीने के बाद कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी हुई है उन्होंने कहा कि लंबे समय से किसान बागबान बारिश पर परी का इंतजार कर रहे थे ऐसे में तीन दिनों से हुई बारिश बर्फ़बारी के बाद किसने बागबानो के खेतों में नमी लौट आई है जिससे किसान बागवान खुश है उन्होंने कहा कि ऐसे में अब आने वाले सीजन में अच्छे फसल की उम्मीद की जा सकती है