बैंगा बॉयज कुल्लू ने 7 साइड विंटर फुटबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती
डीएफए लाहुल स्पीति रहा रनरअप
सेवा निवृत एडीपीओ नरेंद्र कुमार ने विजेताओं, उपविजेताओं को ट्रॉफी भेंट कर किया सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर खेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ के द्वारा 4 दिवसीय सेवन साइड विंटर फुटबॉल चैंपियनशिप संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सेवानिवृत्ति एडीपीओ नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर लाहौर पोटैटो समिति के अध्यक्ष सुदर्शन जस्पा व जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेंगा बॉयस और दफा लाहौल स्पीति के बीच हुआ फाइनल मुकाबले में बैंगा बॉयज कुल्लू बॉयस की टीम ने दिए से लाहौल स्पीति की टीम को 3-2 से हराया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 2 टीम में महिला खिलाड़ियों ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस दौरान जिला फुटबाल संघ की तरफ से विजेता टीम को 11000 रुपए नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई और जबकि रनर टीम को ₹7000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी भेंट की गई।
सेवानिवृत्त एडीपीओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला फुटबाल संघ के द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में 20 टीमों ने भाग लिया है जिन्होंने यहां पर उम्दा प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि फाइनल मैच डीएफए कल्लू की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लाहौल स्पीति की टीम को 3-2 से पराजित किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुल्लू जिला में फुटबॉल के प्रति युवाओं में काफी क्रेज दिख रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रिजल्ट आ रहे हैं उसे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है खासकर फुटबॉल में कुल्लू जिला में गर्ल्स भी आगे आ रही है उन्होंने कहा कि फुटबॉल में कई खिलाड़ी नेशनल और संतोष ट्रॉफी खेल कर आए हैं उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में कुल्लू जिला का बेहतरीन भविष्य होगा जिस प्रकार जिला फुटबाल संघ के द्वारा मेहनत की जा रही है और खिलाड़ियों को तराशा जा रहा है उन्हें मंच प्रदान किया जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में कुल्लू जिला से और भी अच्छे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी कुल्लू जिला का नाम रोशन करेंगे
जिला फुटबाल संघ के महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 7 साइड विंटर फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 16 टीम में सीनियर , 2 टीमें गर्ल्स और 2 टीमें अंदर 13 वर्ग ले भाग लिया उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप को नशा त्यागो खेल अपनाओ की थीम पर आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं से खेलों में भाग कर अपना भविष्य संभाले उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहे इसके लिए फुटबॉल को बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में विजेता को 11000 रुपए नगद पुरस्कार और ट्रॉफी जबकि रनर अप टीम के लिए 7000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी भेंट की गई है उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन से आग्रह किया कि ऐतिहासिक ढालपुर खेल मैदान की दशाकोष द्वारा जाए ताकि यहां पर खेलने वाले खिलाड़ियों को खेलों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार मैदान को ठीक करें ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए ऊंची सुविधा मिल सके उन्होंने कहा कि जिला फुटबाल संघ के द्वारा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।