न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बंजार/कुल्लू। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू बंजार खंड का प्रतिनिधिमंडल खंड अध्यक्ष महेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी से मिला।
कर्मचारियों ने विधायक सुरेंद्र शौरी को पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में अपना ज्ञापन भी सौंपा। महेश्वर ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला रैली के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एनपीएस कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी के गठन का वायदा किया था। लेकिन अभी तक यह कमेटी गठित नहीं हो पाई है। इसके साथ ही जेसीसी मीटिंग में 2009 की केंद्रीय अधिसूचना भी जो घोषणा हुई थी। वह अभी तक राज्य में लागू नहीं हुई है। जिसके चलते एनपीएस से सेवा के दौरान दिवंगत हुए कर्मचारियों के परिवार को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों ने यह मांग रखी कि आने वाले बजट सत्र में विधायक जी इन मांगों को पुरजोर तरीके से सदन में रखें। विधायक सुरेंद्र शौरी ने पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन करते हुए बजट सत्र में इस मांग को रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मांग को जायज बताते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया । इस दौरान महासचिव मोहर सिंह ,उपाध्यक्ष रितम ठाकुर , कोषाध्यक्ष रूप सिंह , निरत नेगी ,हंसराज, रवि प्रकाश, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे ।