कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
440 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल का तस्कर गिरफ्तार
न्यूज मिशन
कुल्लू
आज दिनांक 19.01.2024 को पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने फोजल में समुदायिक भवन के समीप गश्त के दौरान नवीन राणा पुत्र शेर बहादुर राणा निवासी नेपाल हाल किरायेदार गांव जटेहड बिहाल डाकघर कटरांई के कव्जा से 440 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की है । आरोपी के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी अन्वेषण ज़ारी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने माामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल्लू पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रहे है।उन्होंने कहाकि कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दे उनका नाम गुप्त रखा जाएगा