कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू शहर में पुलिस स्टेशन और एसपी ऑफिस के समीप शरारती तत्वों ने जलाई प्रवासी महिला की रेहड़ी
प्रवासी महिला रुनवा देवी का हुआ 50 हजार रुपये का नुक्सान
कुल्लू शहर में रात के अंधेरे में नशेड़ी कर रहे रेहड़ी से चोरी
पुलिस स्टेशन कुल्लू के समीप हो रही चोरी की बारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में एसपी ऑफिस और पुलिस स्टेशन के समीप रात के अंधेरे में शरारती तत्व आगजनी की घटनाएं और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में प्रीति रात एसपी ऑफिस और पुलिस स्टेशन के 20 मीटर दूरी पर शरारती तत्वों ने प्रवासी महिला की रेहड़ी में आग लगा दी और कई प्रवासियों की रेहड़ी से सामान चोरी किया ऐसे में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं आखिर शरारती तत्व एसपी ऑफिस और कुल्लू पुलिस स्टेशन के समीप चोरी और रेहड़ी में आग लगने जैसी घटना को कैसे अंजाम दे रहे हैं ऐसे में पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन से उचित मुहावजे की गुहार लगाई है
प्रवासी महिला रामदेई ने कहा कि रेहड़ी में 70-80 हजार रुपये का सामान था और रात सामान चोरी हो गया जिसमें जुराबे टोपी दस्ताने सहित अन्य सामान चोरी हो गया उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश से कुल्लू में यहां पर काम करने के लिए आए थे जहां पर रेहेड़ी में सामान बेचते थे ऐसे में अब सारा सामान चोरी हो गया छोटे-छोटे बच्चों बाल बच्चों को कैसे पालेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से छानवीन करें और हमारे सामान की भरपाई करें।
प्रवासी महिला रनवा देवी ने कहा कि एसपी ऑफिस से 20 मीटर दूरी पर रिहेड़ी में फल सब्जियां बेचने का काम करती है और बीती रात उसकी रेडी में किसी ने आग लगा दी जिसमें सारा सामान जलकर राख हुआ है जिसमें ₹50000 का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि रात को 9 बजे रेडी में बांधकर घर गई थी और सुबह जब वापस आई तो देखा की रेहड़ी जल गई है और सारा सामान जलकर राख हुआ है । उन्होंने कहा कि पहले भी दिनदहाड़े पर से काश चोरी हुआ है और बार-बार इस एरिया में चोरी की वारदात हो रही है और सब की रेडी से सामान गायब हो रहा है उन्होंने कहा कैसे मैं प्रशासन इस एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाए ताकि जो लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा कि प्रशासन मेरे नुकसान की भरपाई करें।