अन्यकुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू पुलिस ने 2023 में एनडीपीएस के 242 मामलों में 299 लोगों को किया गिरफ्तार-संजीव चौहान
कहा- 117 किलो चरस ,हशीश ऑयल 1 किलो 207 ग्राम,हेरोइन 1 किलो 284 ग्राम,ओपीएम 7 किलो 418 ग्राम,पॉपी हस्क 35 किलो 606 ग्राम,कैटामाइन 58 ग्राम,स्मेक 10 ग्राम ,एमडीएम 5.015 ग्राम ओपीएम डोडा 12 किलो किया बरामद
286 पुरुष नशा तस्कर और 13 महिला तस्करों
48 नशा तस्कर नेपाली मूल के व्यक्ति
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने बस 2023 में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है ऐसे में पुलिस ने पिछले वर्ष 2023 में 242 एनडीपीएस मामले में 299 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है ऐसे में पुलिस ने चरस सहित अन्य सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा है पुलिस ने 299 नशा तस्करों से भारी मात्रा में चरस सहित अन्य नशा की खेप बरामद की है। जिसमें 250 भारतीय और 48 नेपाली मूल के नशा तस्कर शामिल है जिसमें 13 महिला नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि कुल्लू पुलिस ने बर्ष 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 242 मामलों में 2009 में नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया उन्होंने कहा कि इसमें 286 पुरुष तस्कर जबकि 13 महिला तस्कर शामिल है।उन्होंने कहा कि 250 नशा तस्कर भारतीय हैं जबकि 48 नशा तस्कर नेपाली मूल के व्यक्ति है उन्होंने कहा कि 242 मामलों में भांग के 120 किलो बीज और 117 किलो चरस , हशीश ऑयल 1 किलो 207 ग्राम,हेरोइन 1 किलो 284 ग्राम,ओपीएम 7 किलो 418 ग्राम,पॉपी हस्क 35 किलो 606 ग्राम,कैटामाइन 58 ग्राम,स्मेक 10 ग्राम ,एमडीएम 5.015 ग्राम ओपीएम डोडा 12 किलो बरामद किया है।जिसमे 286 पुरुष तस्कर और 13 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया
|