कुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनसौन्दर्यहिमाचल प्रदेश
मनाली की निशा ठाकुर के सिर सजा विंटर क्वीन 2024 का ताज
शिमला की कोहिनूर सरकैक रही फस्ट शिमला की कोहिनूर सरकैक रही फस्ट रनरअप,मनाली की भव्या पंडित सैकिंड रपनरअपभव्या पंडित सैकिंड रपनरअप
न्यूज मिशन
कुल्ल्ल्ू
हिमाचल प्रदेश के विंटर कार्निवल मनाली में विंटर क्वीन 2024 का खिताब मनाली की निशा ठाकुर के सिर सजा जबकि फस्ट रनरअप शिमला कोहिनूर सरकैक और सै्किंड रनरअप मनाली की भव्य ठाकुर ने टाईटल जीता मनाली मनुरंगशाला के मंच रात 12 बजे तक चली प्रतियोगिता में फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागियों ने माईनस डिग्री गाऊन राऊंड में रैंप कर कैटवॉक कर हुस्न के जलवे बिखेरें।वहीं जजिज के सवाल जवाब सुंदरियों ने पूरे आत्मविश्वास से प्रश्नों के जवाब दिए जिसके आधार पर शरद सुदरी का चयन किया गया। शरद सुंदरी को ताज और 100000 रूपये चैक भेंट किया फस्ट रनरअप 50000 व सैकिंड रनरअप को 30000 चैंक और ताज भेंट किया गया विधायक मनाली भुुवनेश्वर गौड ने सम्मानित किया गय
विंटर क्वीन 2024 निशा ठाकुर ने कहा कि विंटर क्वीन टाइटल जीतने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है उन्होंने कहा कि कंपटीशन बहुत सारा टू था और सभी प्रतिभागियों ने हर राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि मैंने अपने कॉन्फिडेंस के कारण यह टाइटल जीता है आने वाले समय में मैं मिस हिमाचल और मिस इंडिया जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अपने प्रदेश और मनाली का नाम रोशन करूंगी।।
विंटर क्वीन 2024 फर्स्ट रनर अप कोहिनूर सरकैक ने कहा कि युवतियों को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैंने विंटर क्वीन फस्ट रनरअप का टाइटल जीता है इस तरह के कॉन्टेस्ट में भाग लेने से कॉन्फिडेंस बिल्ड अप होता है उन्होंने कहा कि इस कॉन्टेस्ट में देशभर से युवतियों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी
विंटर कार्निवल कमेटी की सदस्य दिव्यांगना मेहता ने कहा कि विंटर कार्निवल कमेटी की तरफ से विंटर क्वीन 2024 को ₹100000 का कैश इनाम और ताज मोमेंटो भेंट किया गया इसके अलावा फर्स्ट रनर अप को ₹50000 कैश और मोमेंटो भेंट किया गया उन्होंने कहा कि सेकंड रनर अप को ₹30000 कैश और ताजमहल किया गया