कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू मनाली में अधिकतर पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल खत्म होने से हजारों पर्यटक फंसे
पेट्रोल डीजल किल्ल्त से सैलानियों के साथ स्थानीयों को लोगों को हो रही भारी दिक्कतों
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में अधिकतर पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल खत्म होने से हजारों पर्यटक वाहन फंसे है जिसके चलते देशभर से कुल्लू मनाली घूमने आए पर्यटक वाहनों के पाहिए थम गए है जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को टेक्सी ऑप्ररेटरों औरऑटों ऑप्ररेटरों को परेशाानियों का सामना करना पड़ रहा है।कुल्लू मनाली में नए साल मनाने आए पर्यटक पेट्रोल डीजल मिलने से परेशान हो रहे है।
स्थानीय निवासी संजय ने कहाकि मनाली में विंटर कार्निवल देखने के लिए आए थे लेकिन यहां पर पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल खत्म हो गया है और ऐसे में सरकार को ट्रक ड्ररावरों की मांगों पर गौर करना चाहिए।
-मनाली के स्थानीय ऑटो चालक दलिप सिंह ने कहाकि मनाली में पेट्रोल न मिलने से ऑटों ऑपरेटरों के भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहाकि पेट्रोल पंपो में बाले रहे कल तक आएगा लेकिन यहां पर बाहरी राज्यों आने बाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर से मनाली आए विजय सोनी ने कहाकि 28 दिंसबर को परिवार संग नए साल मनाने के लिए मनाली आए थे और आज होटल से चैक ऑऊट किया है ऐसे में वापिस जाने के लिए गाड़ी में पेट्रोल नहीं है ऐसे में सुबह से पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है ऐसे में परिवार के साथ यहां पर परेशान हो रहा है। उन्होंने कहाकि जिस पेट्रोल डीजल खत्म हो गया है ऐसे में यहां पर सभी पर्यटक परेशान हो रहे है।
मनाली पेट्रोल पंप के सेल्समैंन राकेश ने कहाकि पिछे पेट्रोल डीजल की सप्लाई नहीं आ रही है जिससे पेट्रोल पंप में इमरजेंसी के लिए 50,100 लीटर पेट्रोल डीजल रखा है।उन्होंने कहाकि सरकारी वाहनों के लिए रिर्जव के लिए रखा है।उन्होंने कहाकि पेट्रोल डीजल खत्म होने से सभी लोगों परेशान है जिसने गाड़ी चलानी है।