रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी से छावनी में तब्दील हुआ नाहन शहर
मामले को लेकर आईजी हिमांशु मिश्रा भी पहुंचे नाहन
न्यूज़ मिशन
नाहन
हिमाचल प्रदेश के नाहन में क्षेत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाने पर क्षत्रिय संगठन और स्वर्ण समाज के कार्यकर्ता
जिला मुख्यालय नाहन पहुंचना शुरू हो गए है और दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता नाहन पुलिस थाना के बाहर जुट गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमा भी पूरी तरह अलर्ट है और नाहन पुलिस स्टेशन के साथ शहर पुलिस छावनी में तबदील हो गया है। वही रुमित ठाकुर समर्थक नाहन पुलिस थाना के बाहर उनकी रिहाई को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं क्षत्रिय संगठन के प्रदेश महासचिव योगेश ठाकुर ने बताया कि अभी तक कई जिलों के अध्यक्ष और महासचिव यहां पहुंच चुके हैं और संगठन से जुड़े अन्य लोग भी यहां पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि कई जगह उनके संगठन से जुड़े लोगों कि पुलिस द्वारा गाड़ियां रोकने का प्रयास किया जा रहा है वह लोग अपने नेता की रिहाई की मांग की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि उनकी गाड़ियों को ना रोका जाए क्योंकि वह लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने नेता की रिहाई की मांग कर रहे हैं ऐसे में यदि पुलिस द्वारा उनके गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी है।
गौर रहे कि दलित शोषण मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को एक शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा था जिसमें रोहित ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।