मोदी सरकार धारा 370 खत्म कर सकती है क्या रूल 3ं खत्म नहीं कर सकती — पूर्ण देव शर्मा
कहा-15 दिसंबर को होगा रोड शो, मांगे नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चित हड़ताल जारी
न्यूज मिशन
कुल्लू
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला कुल्लू ने दूसरे दिन अपनी जायज मांगों को लेकर मोदी सरकार के नारे लगाए सभी कर्मचारी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुख्य डाकघर कल्लू के प्रांगण में केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। जब तक उनकी मांगों को डाक विभाग नहीं मानता है तब तक सभी ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहेंगे जिसमें उनकी मुख्य मांगे है 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करें समूह बीमा कवरेज को 5 लाख रुपए तक बढ़ाना चाहिए। 180 दिनों तक सवेधानिक की छुट्टी को बढ़ाना चाहिए। जीडीएस ग्रेच्युटी 5 लख रुपए करना जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा को भी प्रदान करना।
-ब्रांच पोस्ट मास्टर पूर्ण देव शर्मा ने बताया कि आज सभी अखिल भारतीय डाक सेवा विभाग के सेवक इकट्ठा हुए हैं उन्होंने कहा कि उनकी पहली मांग है कि सरकार ने रुल 3ए इसे खत्म करना चाहिए, रूल 3ए क्या है जिसमें 5 घंटे में हम न कर्मचारियों में आते हैं हमें आस्था डिपार्टमेंट कहा गया है कि हम 5 घंटे काम करें हमारी यह मांग है कि 8 घंटा किया जाए और हमें सभी फैसिलिटी दी जाए मेडिकल की फैसिलिटी और रिटायरमेंट के बाद हमें पेंशन दी जाए उन्होंने कहा कि आज सभी ग्रामीण डाक सेवक एकत्रित हुए हैं और सरकार तक हम अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं की रूल 3ं को खत्म किया जाए और हमें 8 घंटे का कर्मचारी घोषित किया जाए उन्होंने कहा कि आज सभी अनिश्चितकालीन हडताल के लिए सभी डाक सेवक आए हैं ऐसे में सभी ब्रांच बंद है ऐसे में लोगों को भी भारी दिखतों का सामना करना पर सकता है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर बुढ़ापा पेंशन के लिए लोगों के फोन कॉल आ रहे हैं उन्होंने कहा कि वे इन दोनों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ऐसे में बुजुर्ग भी अपनी पेंशन को लेकर परेशान है ऐसे में सरकार को ग्रामीण डाक सेवक की मांगों को मान लेना चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार धारा 370 खत्म कर सकती है क्या हमारे रूल 3ं खत्म नहीं कर सकता।