कुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

सशस्त्र सीमा बल  अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र शमशी कुल्लू में 14 राज्यों 526 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

आईजी अमित कुमार ने उत्कृष्ट प्रशिक्षु जवानों को ट्राफी प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित

14 राज्यों के 526 किया भव्य परेड का प्रदर्शन 
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के शमशी में सशस्त्र सीमा बल अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षित परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर  महानिरीक्षक केंद्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र रानीखेत   अमित कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सशस्त्र सीमा बल शमशी कुल्लू के दीक्षांत समारोह में महानिरीक्षक अमित कुमार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान प्रशिक्षु जवानों ने भव्य परेड का प्रदर्शन किया। महानिरीक्षक अमित कुमार ने दीक्षांत कार्यक्रम  में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षित जवानों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया इस समारोह में प्रशिक्षु जवानों के द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए।जिसमें 1 हाथ से हथियारों को खोलना और जोड़ना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर प्रशिक्षु जवानों के अभिभावकों ने भी भाग लिया ।
 महानिरीक्षक केंद्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र रानीखेत अमित कुमार ने कहा सशस्त्र सीमा बल शमसी में दीक्षांत परेड में14 राज्यों के 526 जवानों प्रशिक्षण    पूरा किया  है ।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 105 जवान बिहार के 74 जवान आंध्र प्रदेश के 72 झारखंड के 53 महाराष्ट्र के 41 असम के 41 ओड़िशा के 37 केरल के 32 छत्तीसगढ़ के 18 तमिलनाडु के 17 हरियाणा के 14 त्रिपुरा के 13 तेलंगाना के 8 और दिल्ली का 1  जवान शमिल है। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी जवानों की विभिन्न वाहिनियों में तैनाती की जाएगी जहां पर एसएसबी तैनात है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर वैकेंसी है वहां पर इनको तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम विश्वास रखते हैं कि जो इन प्रशिक्षों ने सफलता हासिल की है और शपथ ली है और आगे जाकर यह अच्छे सिपाही बनेगें और देश की रक्षा करें उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल बुनियादी तौर पर बॉर्डर गार्डिंग फोर्स के रूप में तैनात है जिसका नेतृत्व भारत भूटान और भारत नेपाल बॉर्डर की सीमाओं को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि  इसके अलावा देश में आतंकवाद की समस्या नक्सलबाद की समस्या से बहुत गंभीरता से देश को नुकसान पहुंचा रही है उसका सामना भी देश की सेना को करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार में जवान तैनात है। उन चुनौतियों का भी हम सामना करते हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा 5 राज्यों के चुनाव में भी एसएसबी के जवानों ने अपना योगदान दिया है। इसके अलावा देश में जो भी चुनौतियां हैं उनका सामना करने के लिए हम तैयार हैं उन्होंने कहा कि बाकी सेना के साथ मिलकर देश की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल देश सेवा में अपना योगदान दे रहा है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now