इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू की परिचय बैठक रविवार को होगी आयेजित
परिचय बैठक में छात्रों को उनके प्रोग्राम एवं कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी
न्यूज मिशन
कुल्लू
इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू 1107 में रविवार को परिचय बैठक का आयोजन होगा। इसके लिए 1 बजे तक छात्रों की उपस्थिति होनी आवश्यक है। परिचय बैठक में छात्रों को उनके प्रोग्राम एवं कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू के समन्वयक डॉ. राकेश राणा ने बताया कि परिचय बैठक इग्नू में प्रवेश लेने वाले जुलाई, 2023 सत्र के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें बतौर मुख्यातिथि कुल्लू कालेज के प्राचार्य डॉ. रोशन लाल शिरकत करेंगे। वे नए छात्रों को संबोधित एवं उनका मार्गदर्शन करेंगे। समन्वयक ने बताया कि कोरोना काल के बाद कुछेक परिचय बैठकें ऑनलाइन मोड में ही आयोजित हुई। लेकिन इस बार ऑफलाइन में परिचय बैठक हो रही है। इसमें इग्नू से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी छात्रों को दी जाएगी। उन्होंने पंजीकृत छात्रों से इस बैठक में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर लाभाविंत होने का आह्वान किया है ताकि उन्हें आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।