कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

हैप्पी के परिवार को न्याय दिलाए सरकार-रमेश ठाकुर

कहा-झिड़ी और पालमपुर में नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में कर रहा नशे का अबैध धंधा 

हैप्पी के मर्डर मामले में जनता ने निकाली आक्रोश रैली हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के आनी उपमंडल फनौती पंचायत के 23 वर्षीय हैप्पी की नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र झिड़ीमें 20 नवंबर हत्या की गई थी। इसके बाद परिजनों ने जिला मंडी के 8 थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था मामले में पुलिस तफ्तीश  कर रही है। कुल्लू जिला मुख्यालय में हैप्पी की हत्या के खिलाफ जनता ने नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र जीडी के खिलाफ आक्रोश नई निकाली सैकड़ो की संख्या में लोगों ने ढालपुर चौक पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा की मांग की। जनता ने प्रदेश सरकार से नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में चल रहे नशे के अवैध धंधे को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की
स्थानीय युवा रमेश ठाकुर ने कहा कि हैप्पी को 13 तारीख को नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र झिड़ी एडमिट किया गया था जिसके बाद 20 नवंबर को मारपीट कर उसकी हत्या की गई उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में तप्तेश कर रही है लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए आज जनता सड़कों पर उतरी है उन्होंने कहा कि ऐसे में पीड़ित परिवार का एक ही बेटा था जिसकी नशा मुक्ति केंद्र झिड़ी में हत्या की गई उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार वहां पर हैप्पी की हत्या की गई है। और इससे पहले भी वहां पर चार हत्याएं की गई है उन्होंने कहा कि सरकार मामले में गहनता से छानबीन करें और नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र को सील बंद कर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के नाम पर नशे की सप्लाई की जा रही है और ऐसे में जिस प्रकार नया सवेरा नशा  मुक्ति केंद्र झिड़ी और कांगड़ा के पालमपुर में भी नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर नशा का अवैध धंधा दिल्ली के लोगों के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र को चलाने वाला व्यक्ति दिल्ली का है जिसका नाम अरविंद है और उसके साथ मिलकर खुल्लर नाम क्या व्यक्ति नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे की सप्लाई करते हैं और पहले युवाओं को फ्री के नशे की आदत डालते हैं और उसके बाद जब युवा हैव तिल हो जाता है तो उसे पैसे देकर सप्लाई करते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन को इन नशा मुक्ति केंद्र की इंस्पेक्शन हर महीने करनी चाहिए उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में नशे के खिलाफ मुहिम सरकार चल रही है और दूसरी तरफ नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशा सप्लाई किया जा रहा है और जिस प्रदेश के युवाओं को नशे में धकेल दिया जाता है उन्होंने कहा कि यह पूरा का पूरा अवैध धंधा दिल्ली से चल रहा है लेकिन सरकार और प्रशासन की नाक के नीचे इस तरह का अवैध धंधा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में मीडिया को भी संजीदगी की के साथ इस तरह की घटनाओं को प्रमुखता के साथ जांच पड़ताल कर जनता के सामने लाना चाहिए । उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस ने जिन चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और ऐसे में उनकी भी जांच की जानी चाहिए। हैप्पी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि हैप्पी परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाए ऐसे में हैप्पी अपने परिवार का इकलौता बेटा था और जिस प्रकार उसकी हत्या की गई है और उसके बाद उसके माता-पिता का सहारा छीन गया है ऐसे में आम जनता भी उनकी आर्थिक मदद करें।
हैप्पी की माता गीता देवी ने सरकार से मांग की कि उनके बेटे के हथियारों को कड़ी सजा देकर परिवार को न्याय दिल जाए उन्होंने कहा कि उनके बेटे की नशा मुक्ति केंद्र में जिस प्रकार हत्या की गई है किसी दूसरे परिवार के बेटे के साथ इस तरह की घटना ना हो ऐसे में सरकार इस तरह के नशा मुक्ति केंद्र को बंद करें ताकि भविष्य में किसी घर का चिराग ना पूछे उन्होंने कहा कि हैप्पी उनके परिवार का एकमात्र सहारा था ऐसे में उसकी हत्या के बाद परिवार में ताउम्र दुःख रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now