दिसम्बर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक
अश्वनी कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस में ऐसे लोगों को जोड़ा जाए जो आर्थिक रूप से सुदृढ़ हों, व वित्त सहायता करने में सक्षम हो, साथ ही ऐसे लोग भी शामिल किए जाने चाहिए जो रेडक्रॉस गतिविधियों में अपना अधिक समय भी दे सकें I उन्होंने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका रही है ।जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आपदा के समय भी लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है I उन्होंने डीडीआरसीए तथा आईआरसीए के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन संस्थाओं द्वारा जहां लोगों को नशे की बुराई के प्रति जागरूक किया जा रहा है वही नशे के सेवन के आदी रोगियों को चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक में संबंधित उपमंडल अधिकारियों व खंड चिकित्सा अधिकारियों के शामिल होने पर भी बल दियाI
बैठक में बैठक में वर्ष 2022-23 के आय व व्यय को भी सदस्यों द्वारा आम सहमति से पारित किया गया I बैठक में सदस्यों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिए गए सदस्यों का मानना था कि बंजार में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस सोसाइटी को रोगी वाहन उपलब्ध करवाया जाए ताकि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचने में सहायता उपलब्ध हो सके I सदस्यों ने एसडीएम तथा बीएमओ को भी आमसभा में शामिल होने का सुझाव दिया I सदस्यों ने सीसीआई कलेहली में आवश्यक सुधार के संबंध में सुझाव दिए I
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सी के मोदगिल ने किया उन्होंने वर्ष 2022-23 में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए गए विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी सहित रेडक्रॉस सोसायटी पैट्रन, आजीवन सदस्य व अन्य सदस्य उपस्थित थे।