कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
खराब मौसम के चलते रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही बंद-रमण कुमार शर्मा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
मौसम विभाग द्वारा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के येलो अलर्ट को देखते हुए मनाली प्रशासन द्वारा ,रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही कल से बंद कर दी है । एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा का कहना है कि कल से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी । रोहतांग परमिट के लिए ऑनलाइन साइट भी बंद रहेगी । उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय में यह निर्णय लिया जाएगा कि पुनः आवाजाही सुचारू की जाएगी या नहीं ।