अन्तरराष्ट्रीय रेणुका मेला 2023 की सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के लिए सूत्रधार कला संगम कुल्लू का 20 सदस्यीय दल हुआ रवाना
न्यूज मिशन
कुल्लू
इन दिनों जिला सिरमौर में चल रहे अन्तरराष्ट्रीय रेणुका मेला 2023 की सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने के लिए सूत्रधार कला संगम कुल्लू का 20 सदस्यीय दल सनी ठाकुर के नेतृत्व में पवन, चाँद, सागर, कुनाल, कृष्णा, द्रोपदी, ऋतू, नेहा, शगुन, ट्विंकल, सोहन लाल, पूर्ण चन्द, सेस राम, डीणे राम, सरन कुमार, भगत राम, अमित, विजय व भूप सिंह सहित कुल्लवी नाटी की उत्कृष्ट प्रस्तुति देने के लिए कुल्लू से रवाना हुआ | इस सूत्रधार संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने इस दल को रवाना करते हुए बतलाया कि हमारी संस्था के कलाकारों द्वारा कुल्लवी नाटी की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां प्रदेश में ही नही बल्कि पुरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों सहित विदेशों में भी की जा चुकी है | हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति व युवा सेवाएँ एवं खेल विभाग के माध्यम से पहले जिला स्तर पर तथा उसके उपरांत प्रदेश स्तर पर प्रतिवर्ष करवाए जाने वाली लोकनृत्य प्रतियोगितायों में सूत्रधार द्वारा अनेक बार प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जा चूका है | इसी कड़ी में दिनांक 25 नवम्बर 2023 को युवा सेवाएँ एवं खेल विभाग द्वारा देव सदन कुल्लू के सभागार में करवाई जाने वाली जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु सूत्रधार के कलाकार एक बार फिर अपनी गरिमामयी प्रस्तुति दर्ज करवाने जा रहे है जोकि इस प्रकार से है – समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गीत तथा भाषण आदि | दल को रवाना करते हुए संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्द्र सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी व प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे