शैक्षणिक संस्थानों तथा पंचायतों में स्वच्छता के प्रति नुक्कड नाट्क गीत संगीत से किया जाागरूक
न्यूज मिशन
केलंग 08 नवम्बर 2023
जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त सभागार में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण वोर्ड क्षेत्रीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अपशिष्ट प्रबन्धन पर आई.ई.सी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में विभिन्न हितधारक विभागों गैर सरकारी संगठन, होटल एसोसिएशन तथा पंचायचत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय
अधिकारी सुनील शर्मा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण वोर्ड द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन व वर्तमान समस्याओं और समाधान की प्रस्तुति दी। बैठक में ठोस कुडा कचरा प्रबन्धन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों ग्राम पंचायतों और स्कूल कालेज ओधोगिक संस्थाओं तथा महिला मंडल युवक मंडल स्तर पर नियमित रूप से आई.ई.सी कार्यक्रम आयोजित करने के
निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि सिस्सू तथा कोकसर में अपशिष्ट समस्याओं के समाधान के लिए कोकसर में एम.आर.एफ. का निर्माण कर लिया गया है तथा शीध्र ही इसे प्रयोग में लाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में बिलिंग जिस्पा उदयपुर तथा काजा में एम.आर.एफ. साइटों में निर्माण किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि महीने में एक बार सभी शैक्षणिक संस्थानों तथा पंचायतों में
स्वच्छता के प्रति नुक्कड नाट्क गीत संगीत तथा सोशल मीडिया और पेटिंग तथा होर्डिग्स के माध्य्म से लोगों को ठोस कुडा कचरा प्रबन्धन के प्रति जागरूक किया जाऐगा।इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक केलंग रजनीश शर्मा] उपमंडल
अधिकारी उदयपुर केशव राम ]वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे] खंड विकास अधिकारी भुवनेश चड्डा तथा पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।