कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कुल्लू जिला रैड क्रॉस सोसाइटी ने 14 लाख रुपए लॉटरी इनाम निकाले -आशुतोष गर्ग

कहा- लॉटरी टिकट से 26 लाख रुपए की इकट्ठा गरीबों के इलाज पर किया जाएगा खर्च

 रेड क्रॉस सोसाइटी  सालभर गरीबों के इलाज पर किया जाएगा खर्च
 टिकट नंबर 19732 को ऑल्टो 800 कार,55089 को मोटर साईकिल,03176 को स्कूटी लॉटरी ड्रॉ में निकली
 न्यूज मिशन
कुल्लू
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के उपलक्ष पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा लाटरी ड्रा निकाले गए इस अवसर पर उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त उपयुक्त कुल्लू शशी नेगी सहित जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव  मोदगिल भी उपस्थित रहे। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा इस वर्ष 14 लख रुपए के 201 इनाम रखे गए थे जिनमें से पहला इनाम ऑटो 800 कर दूसरे इनाम मोटरसाइकिल और तीसरा इनाम स्कूटी इसके अलावा सात अलग-अलग कैटेगरी में इनाम रखे गए थे । लालचंद प्रति कला केंद्र में लाटरी ड्रा में टिकट नंबर 19732 को ऑल्टो 800 कार,55089 को मोटर साईकिल,03176 को स्कूटी लॉटरी ड्रॉ में निकली इसके अलावा 43 इंच के स्मार्ट टीवी पांच, सैमसंग गैलेक्सी फोन 5 और 20 जेबीएल फ्लिप पोर्टेबल स्पीकर ,20  विदाआउट गियर माउंटेन बायसाइकिल ,30 आईएफबी माइक्रो ओवन 30 उषा प्लास्टिक हेड जूसर मिक्सर ग्राइंडर 88  ईनाम 2000 के कैश प्राइजेस रखे गए थे।
उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गरीब लोगों के ईलाज लिए विभिन्न कार्यक्रमों से धन एकत्र किया जाता है उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव पर हर साल जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा लाटरी ड्रा का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला रोड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा 26 लख रुपए की राशि लॉटरी टिकट के द्वारा इकट्ठा की गई थी जिनमें से 14 लख रुपए के नाम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रखे गए थे जिनका ड्रा आज निकल गया है उन्होंने कहा कि 30 दिनों के भीतर लाटरी ड्रा विजेता अपने सामान को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से हासिल करें उन्होंने रखा कि इसके अलावा तंबोला के माध्यम से भी दशहरा उत्सव पर रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए धन एकत्र किया जाता है ताकि गरीब लोगों के इलाज के लिए साल भर के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से धन इकट्ठा हो और गरीब लोगों की इलाज के लिए मदद हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now