कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
देव संस्कृति हमारी समृद्ध धरोहर- हर्षवर्धन चौहान
कहा- दशहरा उत्सव को नए स्वरूप में दी अंतरराष्ट्रीय पहचान
October 27, 2023
42 2 minutes read
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
परिवार संग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लिया आनंद
न्यूज मिशन
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के चौथे दिन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने परिवार के साथ कुल्लू पहुंचे जहां पर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं जीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने दशहरा उत्सव प्रदर्शनी मैदान में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसके बाद प्रदर्शनी मैदान सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब आनंद लिया प्रदर्शनी मैदान के सांस्कृतिक मंच पर देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया इस दौरान हार्मनी ऑफ पाइनस पुलिस बैंड के कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। श्रीलंका के कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में विदेशी संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने का सौभाग्य मिला है उन्होंने कहा कि बरसात में कुल्लू जिला बड़ी त्रासदी से गुजारा है और उन्होंने कहा की खुशी इस बात की है कि आपदा के बाद बहुत जल्दी पटरी पर लौटा है उन्होंने कहा कि आपदा के चलते कुल्लू जिला में जिस प्रकार सड़कों बिजली पेयजल स्कीमों को भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से संजीदगी के मूलभूत सुविधाओं को रिस्टोर करने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कुल्लू मनाली में भी पर्यटक यहां घूमने फिरने के लिए आ रहे हैं उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में 300 से अधिक देवी देवताओं ने शिरकत की है ऐसे में धार्मिक देवधुनों के साथ वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल में मिले और त्योहार यहां की प्राचीन परंपरा समृद्ध धरोहर है और इसको संरक्षण करने के लिए यहां के लोगों ने बेहतरीन कार्य किया है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देश-विदेश में अपनी लोक संस्कृति के लिए देव संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा उत्सव को नए स्वरूप में मनाया जा रहा है सरकार की तरफ से भव्य बनाने के लिए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से भी मेले का आयोजन करने के लिए अच्छा कार्य किया गया है उन्होंने कहा कि मिले और त्योहार में स्थानीय कलाकारों के साथ देश प्रदेश विदेश के कलाकारों को अपनी संस्कृति दिखाने का मौका मिलता है।
=