बड़ी खबरशिमलाहिमाचल प्रदेश
नगर निगम शिमला के एरिया में कर्मचारियों कल रहेगा अवकाश-आदित्य नेगी
कहा-शिमला में 2 से 3 फीट बर्फबारी के बीच स्नो क्लियरेंस का कार्य किया जाएगा
न्यूज़ मिशन
शिमला
राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके चलते पूरे शिमला में 2 से 3 फीट बर्फबारी के नहर निगम के तहत आने बाले सभी कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है । डीसी शिमला आदित्य नेगी की ओर से जिला आपदा प्राधिकरण प्रबंधन के अध्यक्ष के नाते डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सेक्शन 34 के तहत इसे आपदा घोषित कर दिया और 5 फरवरी शनिवार को शिमला MC क्षेत्र में आने वाले सभी कर्मचारियों को अवकाश घोषित कर दिया।आदेश में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले विभागों और कर्मचारी अधिकारियों को अवकाश नहीं होगा। उपयुक्त ने कहा है कि सड़कों रास्तों को खोलने का कार्य जारी है।