कुल्लूटेक्नोलॉजीबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
जोखिम न्यूनीकरण “समर्थ- 2023” के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन
न्यूज मिशन
कुल्लू।
कुल्लू जिला मुख्यालय बचत भवन के सभागार में आपदा जोखिम न्यूनीकरण “समर्थ- 2023” के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार ने की। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों और स्कूली छात्रों ने भाग लिया कार्यशाला में आपदा जोखिम नवीनीकरण समर्थ पर विभिन्न विशेषज्ञ ने विस्तृत जानकारी साझा कीजीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हिमालय एनवायरमेंट हिमाचल रीजनल सेंटर कुल्लू के वैज्ञानिक डॉक्टर केसर चंद ने बताया कि यह जागरूकता अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें हिमाचल ने यह ठाना है, आपदा को हराना है। प्रयास न जाए कोई व्यर्थ, बनेंगे सक्ष्म बनेंगे समर्थ विषय पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कल्लू के बैनर तले आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सामाजिक संस्थाओं और स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। इस जागरूकता शिविर में कुल्लू जिला सहित प्रदेश में आपदा के दौर में जो नुकसान हुआ है ।भविष्य में अपने स्तर पर उसे कैसे कम किया जा सकता है और आपदा से लड़ने के लिए बढ़ रहे इस तरह के जलवायु परिवर्तन में कैसे व्यक्तिगत तौर पर अपने आप को तैयार किया जा सकता है । इसके बारे में प्रेरित किया गया।
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा एसडीएमए के सौजन्य से आयोजित आपदा पर कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और एनजीओ और स्कूली छात्रों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में क्लाइमेट चेंज एंड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन पर विभिन्न विशेषज्ञों ने जानकारी दी है उन्होंने कहा कि जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन एनवायरमेंट के वैज्ञानिकों के द्वारा भी विस्तृत जानकारी दी गई।