कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
भाजपा,कांग्रेस के बहुरुपियों ने स्वर्ण समाज के लिए 7 दशकों में नहीं बनाई ठोस नीति-रुमित ठाकुर
कहा-लोकसभा की 4 सीटों पर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उमीदवार लड़ेंगे चुनाव
जातीय आरक्षण के खिलाफ देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा लड़ाई जारी
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की 100 अन्नत्याग यात्रा पहुँची कुल्लू
न्यूज मिशन
कुल्लू
राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के द्वारा स्वर्ण समाज को संगठित करने के लिए 100 दिन अन्नत्याग यात्रा कुल्लू पहुंची इस तुरंत राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित ठाकुर युवा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। ढाललपुर कॉलेज चौक से लेकर रामशिला तक पैदल यात्रा कर स्वर्ण समाज को संगठित होने का संदेश दिया।
वीओ- राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि देवभूमि क्षेत्रीय संगठन और स्वर्ण मोर्चा के माध्यम से राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी 100 दिन की अन्न त्याग यात्रा 27 अगस्त से शुरू की गई और आज 42 में दिन कुल्लू पहुंची है उन्होंने कहा कि अखंड व्रत जूस और फ्रूट ग्रहण कर रहे हैं और स्वर्ण समाज के संगठित होने लिए अन्न त्याग यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा स्वर्ण समाज के अधिकारों पर डाका डाला उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के रूप में बहरूपिए बैठे हुए हैं इन्होंने कभी भी स्वर्ण समाज के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से भाजपा कांग्रेस के नेता विधानसभा और लोकसभा में बैठे हैं और ऐसे में कभी भी स्वर्ण समाज के लिए कोई नीति नहीं बनाई उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग भाजपा से मांगा और कांग्रेस से मांगा मौजूदा कांग्रेस सरकार ने स्कूलों में स्वर्ण समाज के बच्चों को मिलने वाली वर्दी भी छीन ली स्कूल बैग छीन लिए गए सरल समाज के अधिकारियों को लेकर राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी 5 दिसंबर को कुनिहार स्टेडियम में दशहरा मनाएगा उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण और एसटीएससी एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ पहले भी पुतला हरिद्वार में दहन कर चुके हैं उन्होंने कहा कि इस बार भी जातीय आरक्षण का पुतला दहन किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस देश और प्रदेश के स्वर्ण समाज के युवाओं के पैरों में आरक्षण की जो बेड़ियाँ बंदी है उनके खिलाफ अधिकारों की लड़ाई लड़ी जा रही है उन्होंने कहा कि जाति आरक्षण के खिलाफ स्वर्ण समाज के लोगों का आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस के नेताओं का अंक गणित जो 10,15 हजार वोटो से शुरू होगा उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के कोर वोटर देश प्रदेश के स्वर्ण समाज के लोग हैं। उन्होंने कहा कि आज तक बीजेपी कांग्रेस ने स्वर्ण समाज के लोगों को क्या दिया उन्होंने कहा कि ऐसे में जाति आरक्षण के लिए करोड रुपए का बजट खर्च किया जाता है लेकिन स्वर्ण समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए जो जाती है आरक्षण की बेढ़ीया बंधी है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी आने वाले समय में आंदोलन करेगा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चुनाव में जनता के बीच भाजपा कांग्रेस की नाकामियों के खिलाफ उतरेगा।