बास्केटबॉल में हिडन स्कूल ने ढालपुर स्कूल को हरा कर रचा इतिहास
जुडो, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो में बॉयज और गर्लज में ओवरआल बजौरा स्कूल रहा
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला स्कूली क्रीडा संगठन की ओर से जिला स्तरीय मेजर गेम की प्रतियोगिता ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित की गई।ंयह प्रतियोगिता दो दिनों तक आयोजित हुई। जिसमें 35 स्कूलों के लगभग 280 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेजर गेम प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता छात्र खिड़ियों को एडीपीओ उच्च शिक्षा विभाग जिला कुल्लू एंव खेल प्रभारी किशन ठाकुर के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
वीओ-एडीपीओ उच्च शिक्षा विभाग जिला कुल्लू किशन ठाकुर ने बताया कि जिला स्कूली क्रीडा संगठन कल्लू की तरफ से मेजर गेम्स की प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से शुरू हुआ। जिसका आज समापन किया गया। जिसमें 35 स्कूलों के ढाई सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें जूडो बॉक्सिंग ताईक कमांडो कुशती, बास्केटबॉल, फुटबॉल और हैंडबॉल की प्रतियोगिताएं शामिल थी। फुटबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में माहौल स्कूल पहला स्थान और रनरअप भुंतर स्कूल रहा। बास्केटबॉल में हिडव स्कूल ने पहला स्थान, ढालपुर स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। वहीं छात्र वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर जीभी व दूसरे स्थान पर सुलतानपुर स्कूल रहा। हैंडबॉल बॉयज वर्ग में ढालपुर बॉयज स्कूल पहला स्थान और कटराई स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। वही छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में सुलतानपुर स्कूल पहला स्थान जबकि नजां हाई स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। जहां तक जुडो बॉक्सिंग ताइक्वांडो में जिसमें बॉयज और गर्ल्स में ओवरआल ट्राफी दी है। जिसमें दोनों वर्गों में बजौरा स्कूल ने ओवरऑल विजेता रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 नवंबर से 20 नवंबर तक और जिसमें चंबा, रोहडू में होगी।