कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में क्रशर बंद होने से पंचायत के विकास कार्य हुए ठप-देवेंद्र शर्मा
कहा-व्यवस्था परिवर्तन तुगलकी फरमान से सरकारी व निजी कार्यों प्रभावित होने से जनता का हो रहा भारी नुक्सान
भुंतर ब्लॉक के प्रधान संघ ने उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में क्रेशर बंद होने से पंचायत में विकास कार्य ठप होने से भुंतर विकासखंड प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेज कर जल्द क्रशर को बहाल करने की मांग की गई। पंचायत प्रतिनिधियों की माने तो क्रेशर बंद होने के कारण पंचायत में सरकारी व निजी निर्माण कार्य बंद पड़े हुए है। जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पंचायत में भवन निर्माण सड़क निर्माण व रास्तों,टैंकों का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द क्रेशर को बहाल करने की मांग की है।
– विकासखंड भुंतर प्रधान संघ के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से क्रेशर बंद होने के कारण पंचायत में रेत और बजरी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है जिसके चलते पंचायत में विकास कार्य ठप हो गए हैं उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व्यवस्था परिवर्तन की दुहाई दे रही है और दूसरी तरफ तुगलक की फरमान जारी कर विकास कार्यों को प्रभावित किया जा रहा है जिससे आम जनता का नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि पंचायत में सीमेंट खराब हो रहा है जिसके चलते सरकारी और निजी निर्माण कार्य बंद होने से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को घरों की मरम्मत कार्य के लिए रेत बजरी की जरूरत है उनके कार्य भी प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में कुल्लू जिला में ज्यादातर क्रेशर निजी भूमि पर लीज पर चल रहे हैं जिसके चलते सरकार को क्रशर बहाल करने चाहिए उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से चल रहे क्रशर को प्रशासन बंद करें। लेकिन वैध तरीके से चल रहे क्रशरों को बहाल करें।