ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के गांव नशाला में 62 वर्षीय बजुर्ग महिला पर भालू ने हमला कर घायल किया। घायल महिला की पहचान 62 वर्षीय खेलु देवी गांव नशाला के रूप हुई जिसका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ईलाज चल रहा।
मिली जानकारी के मुताविक सुबह 6 बजे खेलु देवी अपनी बहन रेशमा के साथ नशाला गांव से रूमसु गांव के लिए रास्ते से पैदल जा रहे थे। नशाला गांव से कुछ दूरी पर आगे चल रही खेलु देवी पर भालू ने हमला किया उसके बाद भालू बहां से भाग गया।इस घटना की सूचना रेशमा देवी ने अपने परिवार के सदस्यों को दी।रास्ते से चल रहे नेपाली मूल ख्3 व्यक्तियों ने घायल खेलु देवी को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुँचाया जिसके बाद खेलु देवी को ईलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुँचाया।घायल खेलु देवी के सिर और पैर में चोटें लगी है जिसमें सिर में 8 टांके जबकि पैर में प्लास्टर लगा है।
घायल खेलु देवी के पोते अजुन सिंह ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे उसकी दादी खेलु देवी और रेशमा देवी दोनों नशाला से पैदल रूमसु जा रही थी इस दौरान रास्ते मे भालू ने हमला किया।जिसके बाद उस रास्ते से नशाला की तरफ आ रहे नेपाली मूल ख्3 व्यक्ति ने नशाला तक पहुँचाया और अपनी गाड़ी में ईलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भालू रिहायशी इलाके में स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे में वन विभाग भालू को पकड़ कर पिंजरे में डालें ताकि उसे क्षेत्र में लोगों की जान माल के साथ कोई नुकसान ना हो सके